Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल ने शो में 17 साल तक काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- असित भाई हर रोज…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए. मेकर्स की ओर से स्टारकास्ट के लिए सक्सेस पार्टी रखी गई थी. इसी दौरान पोपटलाल ने शो में 17 साल से काम करने पर बात की.

By Ashish Lata | August 2, 2025 6:13 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी और दमदार स्टारकास्ट के बदौलत 17 साल की जर्नी को फाइनली पूरा कर लिया है. अब ये शो 18वें साल में पहुंच गया है. जहां ढेर सारी मस्ती के साथ सबके घरों में ठहाके होंगे. हाल ही में इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने स्टार्स के लिए एक पार्टी रखी थी. जिसमें अय्यर से लेकर पोपटलाल और जेठालाल जैसे सेलेब्स पहुंचे थे. यहीं पोपटलाल ने अपनी जर्नी को लेकर बात की.

पोपटलाल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 17 साल तक काम करने पर तोड़ी चुप्पी

पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक ने शो में काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ”17 सालों में कॉमेडी शो ने उन्हें नाम, शोहरत दी. इसमें काम करने का हर एक एक्सपीरियंस वाकई में मजेदार रहा.” एक्टर ने इस दौरान अपनी शादी नहीं होने पर भी बात की. उन्होंने अविवाहित होने का श्रेय असित कुमार को दिया. श्याम ने कहा, ”असित भाई 17 साल से मुझे हर रोज कुंवारा महसूस करवा रहे हैं…मैंने अपने दिन के 12 घंटे सेट पर बिताए और इससे मुझे महसूस होता है कि मैं कुंवारा हूं, लेकिन मजाक के अलावा, ऐसी घटनाएं भी हुई हैं, जब लोग शादी का प्रस्ताव लेकर मेरे पास आए हैं. मुझे बोला गया है, अगर शादी ना हुई हो, तो हमारे पास है सुकन्या पोपटलाल के लिए.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दर्शक एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं करते हैं, यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में शो ने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पछाड़ दिया था. लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो जेठालाल बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल उन्हें टोनी टीवी को 25 लाख भेजने थे, जो उन्होंने गलती से नेकचंद को भेज दिया. जिसके बाद उन्हें काफी बड़ा लॉस हुआ. जब वह पैसे लेने गए, तो पता चला कि नेकचंद मर चुके हैं. उनके बेटे ने पैसे वापस करने से मना कर दिया. जब जेठालाल ने गोकुलधाम सोसाइटी वालों संग उससे जबरदस्ती की, तो उसने सभी को चालू पांडे हाथों गिरफ्तार करवा दिया.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 vs Dhadak 2 Box Office: अजय देवगन-तृप्ति डिमरी में से कौन बना ओपनिंग डे किंग, सैयारा के सामने किया इतना कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version