Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भूतनी चकोरी के चंगुल में फंसा गोकुलधाम का ये सदस्य, भिड़े-सोढ़ी सभी सदमे में
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि चकोरी सबको डराती है. गोकुलधाम वाले खौफ में आ जाते हैं. वह बंगले से भाग जाते हैं, लेकिन पोपटलाल उसके चंगुल में फंस जाता है.
By Ashish Lata | July 10, 2025 8:23 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. यही वजह है कि 17 सालों से यह चलता आ रहा है और टीआरपी चार्ट में इसने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पछाड़ दिया. लेटेस्ट ट्रैक से जेठालाल, बबीता जी गायब हैं और पूरा गोकुलधाम सोसाइटी हॉलीडे होम में छुट्टियां मनाने चला गया. हालांकि यह पहुंचकर उन्हें पता चला कि यहां पर भूतनी का साया है, जिसका नाम चकोरी है.
भूतनी के चंगुल में फंसा पोपटलाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं, क्योंकि चकोरी अपना रौद्र रूप दिखाएगी और सभी गोकुलधाम सोसाइटी वालों को डराएगी. वह उन्हें एक एककर ऐसी कहानी सुनाएगी, जिसे वह थर-थर कांपने लगेंगे. इसी बीच मेकर्स ने एक धांसू पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें चकोरी कहती है कि अगर तुमलोग को मेरे कहर से बचना है, तो अपना सामान लेकर यहां से चले जाओ. यह सुनकर भिड़े से लेकर टप्पू सेना, पुरुण और महिला मंडल सब भाग जाते हैं. तभी थापा रोड पर मिलता है और कहता है कि पोपटलाल कहां है, इससे सभी डर जाते हैं. तभी पोपटलाल को दिखाया जाता है, जो बंगले में फंस जाता है. क्या सोसाइटी वाले पोपट को भूतनी के साये से बचाएंगे या फिर कुछ दिलचस्प आने वाला है.
कैसे हुई चकोरी की मौत
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया कि कैसे पोपटलाल चकोरी को इंसान समझकर उससे प्यार करने लगता है. वह उसे शादी के लिए प्रपोज भी करता है, तभी भिड़े बताता है कि चकोरी भूतनी है. इससे कोई उसकी बात पर विश्वास नहीं करता, लेकिन जब थापा भी सेम बात करता है, तो वह डर जाते हैं. वह बताता है कि चकोरी पास के गांव में रहती थी. वह कुएं पर कपड़े धोने आती थी और इसी में डूबकर उसकी मौत हो गई. तबसे वह यहां भटक रही है.