Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स ने लूटा जेठालाल-अय्यर सहित गोकुलधाम वालों का पैसा, मेहता साहब बेचेंगे अपना घर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं, क्योंकि सोसाइटी वाले ऑनलाइन फ्रॉड में फंस गए है. जिससे उनके लाखों रुपये डूब गए. हालांकि साइबर क्राइम वालों ने स्कैम करने वालों का पता लगा लिया. आइये जानते हैं कौन है वो शख्स

By Ashish Lata | June 5, 2025 8:19 AM
feature

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने एंटरटेनिंग एपिसोड्स से दर्शकों को खूब हंसाता है. सीरियल के कैरेक्टर्स की भी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. लेटेस्ट एपिसोड डिजिटल स्कैम के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें गोकुलधाम सोसाइटी वाले मेहता साहब के कहने पर पैसों की बारिश ऐप में लाखों रुपये लगा देते हैं. हालांकि कुछ घंटों बाद उन्हें पता चलता है कि यह एक फर्जी ऐप था और उनके पैसे डूब गए. सभी दौड़कर चालू पांडे के पास जाते हैं और उनसे मदद मांगते हैं. वह उन्हें साइबर सेल लेकर जाते हैं. जहां शिकायत लिखी जाती है.

अपना घर बेच देंगे मेहता साहब

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आज रात के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे पूरा सोसाइटी मेहता साहब को फ्रॉड के लिए जिम्मेदार ठहराता है. सभी उनसे पैसे दिलवाने के लिए कहते हैं. उनकी बातों को सुनकर मेहता साहब काफी दुखी हो जाते हैं और सभी के पैसे चुकाने का संकल्प लेते हैं. वह कहते हैं कि जिसके भी पैसे डूब है, उसे मैं पैसे वापस करूंगा. इसके लिए मैं गोकुलधाम सोसाइटी के अपने घर को बेच दूंगा. जिससे सबके रकम मिल जाए. ये बात सुनकर बबीता जी, भिड़े से लेकर पूरे लोग शॉक्ड हो जाते हैं.

पत्रकार पोपटलाल ने किया है ऑनलाइन फ्रॉड

इधर तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक प्रोमो जारी किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि चालू पांडे और साइबर क्राइम वाले गोकुलधाम सोसाइटी में आते हैं और कहते हैं कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों को हमने पकड़ लिया है. सभी पूछते हैं आखिर वह मक्कार कौन है. जिसके बाद गाड़ी का दरवाजा खुलता है और एक शख्स निकलता है, जिसने हाथ में छाता ले रखा है. जब कैमरा क्लोजअप में आता है, तो वह और कोई नहीं पोपटलाल होता है. सभी चौंक जाते हैं और कहते हैं कि क्या पोपटलाल ने हमारे पैसे लिए हैं. अपकमिंग एपिसोड धांसू होने वाले हैं, क्योंकि दर्शक यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या सचमें फ्रॉड करने वाला पत्रकार ही है.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri: ‘अम्मा’ के किरदार में नजर आई रानी चटर्जी, इस दिन आएगा नई फिल्म का ट्रेलर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version