Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रोशन और अंजलि भाभी ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोली- मजा के साथ डर…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि हॉलीडे होम में जाकर गोकुलधाम सोसाइटी वाले भूतनी के चंगुल में फंस चुके हैं. आगे क्या हंगामा होगा, इस राज से अंजलि भाभी और रोशन ने पर्दा उठाया है.

By Ashish Lata | June 17, 2025 8:00 AM
feature

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि फैंस आज भी बड़े ही चाव से लेटेस्ट एपिसोड को देखना पसंद करते हैं. इसलिए तो टीआरपी चार्ट में असित कुमार मोदी का शो टॉप 10 में अपनी जगह बनाए रखता है. शो में इन-दिनों भूतिया ट्रैक चल रहा है, अब आने वाले एपिसोड में क्या ट्विस्ट और टर्न आएंगे. इसपर से अंजलि और रोशन भाभी ने पर्दा उठाया है.

रोशन भाभी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा

रोशन भाभी ने सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाते हुए टेली टॉक से बात की. उन्होंने कहा, सभी सोसाइटी वाले मेहता साहब के बॉस के बंगले पर वेकेशन मनाने आए हैं. बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं, क्योंकि इसके बिना तो मजा नहीं आएगा, अधूरी सी रह जाएगी कहानी, तो ट्विस्ट और टर्न एक्सपेक्ट कीजिए… ये भी हो सकता है कि थोड़ा डर भी लगेगा.

अंजलि भाभी ने कही ये बात

अंजलि भाभी ने कहा, आने वाले एपिसोड में बहुत मजा आएगा. नए मन के साथ मस्ती धमाल होगा. दर्शकों को जरूर मजा आएगा. शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो मेहता साहब के बॉस ने उन्हें एक हॉलीडे होम में भेजा है, जिसमें भूतनी होने की आशंका है. वह यह सच जानने के लिए पूरी सोसाइटी वालों को भेजते हैं. सभी छुट्टियां मनाने के एक्साइटमेंट में जोर शोर से प्लानिंग करते हैं. सोढ़ी सभी के जाने के लिए बस बुक करता है. हालांकि भिड़े को सपना आता है, कि वहां कोई भूतनी हो सकती है. अब क्या ये भूतनी सच्ची में है, या कोई इंसान ही डरा रहा है, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box office: ‘सितारे जमीन पर’ की आंधी में उड़ेंगे रिकॉर्ड्स, कौन सी मूवी बनेगी पहला निशाना? इन 7 फिल्मों की कुर्सी खतरे में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version