TMKOC: भिड़े की बेटी ‘सोनू’ समंदर किनारे इस ग्लैमरस अंदाज में आई नजर, तस्वीरें देख धड़का फैंस का दिल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू उर्फ पलक सिधवानी इन दिनों वेकेशन पर है. पलक एक के बाद एक ग्लैमरस तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. तसवीरों पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

By Divya Keshri | November 4, 2022 11:33 AM
an image

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू उर्फ पलक सिधवानी ने लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में वो ऑरेज आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही है. खुले बालों में वो काफी जच रही है.

पलक सिधवानी समन्दर किनारे हॉट तरीके से पोज दे रही है. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैंने अपने दिल को फॉलो किया और यह मुझे समुद्र तट पर ले गया!

पलक तसवीरों में अपने बालों को ठीक करते दिख रही है. उनकी इस अदा पर फैंस अपना दिल हार जा रहे है. इनबॉक्स में यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे है.

पलक सिधवानी की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप मेरी सबसे फेवरेट हो. एक अन्य यूजर ने लिखा, आफ मेरी क्रश है. एक यूजर ने लिखा, ऐसी फोटो मत लगाई आप, हमारा दिल आप पर आ जाता है.

पलक सिधवानी ‘कमाल की डांसर हैं. पलक अपने डांस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करती रहती है. पलक इंडियन आइडल में नजर आ चुकी हैं. इस शो के जरिए ही उन्हें उनकी पहली सैलरी मिली थी. उन्होंने इसके लिए एक प्रोमो शूट किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version