Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : भिड़े की बेटी ‘सोनू’ ने शेयर की ये हॉट तसवीर, बबीता जी ने कमेंट में लिख ऐसे की तारीफ
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Palak Sidhwani, sonu : सुपरहिट शो तारक मेहता का उलटा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आने वाली सोनू यानी पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) काफी स्टाइलिश है. पलक ने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर की है, जिसमें वो व्हाइट ड्रेस में दिख रही है. पलक का ये ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस इस पर दिल खोलकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है. साथ ही इस पर शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली सुनैना फौजदार का भी कमेंट सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2020 6:38 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Palak Sidhwani, sonu : सुपरहिट शो तारक मेहता का उलटा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नजर आने वाली सोनू यानी पलक सिधवानी (Palak Sidhwani) काफी स्टाइलिश है. पलक ने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर की है, जिसमें वो व्हाइट ड्रेस में दिख रही है. पलक का ये ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस इस पर दिल खोलकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है. साथ ही इस पर शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली सुनैना फौजदार का भी कमेंट सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीर शेयर की है. तसवीरों में वो व्हाइट ड्रेस में कमाल लग रही है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में अरिजीत सिंह का गाना राबता प्ले हो रहा है, जो इसे और भी बेहतर बना रहा है. इस वीडियो को देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट और रिएक्शन भेज रहे हैं.
इस लेटेस्ट तसवीर में पलक खुले बालों में है, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही है. इसपर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, तैनू व्हाइट सूट सूट करता. एक ने लिखा, आप औऱ आपकी ड्रेस दोनों बहुत सुन्दर लग रहे है. एक ने लिखा, मैं दुआ करता हूं आप ऐसे ही मुस्कुराती रहे. एक ने लिखा, आप राजकुमारी जैसी लग रही है. वहीं, इस तसवीर पर सुनैना फौजदार ने भी कमेंट कर लिखा, बेहद सुंदर.
इससे पहले पलक के इंस्टाग्राम फैन पेज से उनकी कुछ लेटेस्ट तसवीरें शेयर की थी जिसमें वह बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रही हैं. उन्होंने शानदार बैक डीप नेक व्हाहट ड्रेस पहना है और पोज देते हुए फोटोशूट करवा रही हैं. पलक का मेकअप भी किलर लग रहा है. उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ है और रेड डार्क लिपिस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
बता दें कि शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में सोनू का किरदार अब निधि भानुशाली की जगह पलक सिद्धवानी निभा रही है. पलक सिद्धवानी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहले कुछ ऐड फिल्म्स में नजर आ चुकी हैं. पलक रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा की वेब सीरीज होस्टेज में भी नजर आ चुकी हैं. वो डांस क्लास भी जाती है. निधि भानुशाली ने कम समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने किरदार सोनू से दिल जीत लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस को इस किरदार के लिए मंथली 20 से 30 हजार रुपये मिलते हैं.