Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘सोनू भिड़े’ का स्लीवेलस टॉप में दिखा स्टनिंग अंदाज, लेटेस्ट तसवीर वायरल

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभा चुकी निधि भानुशाली ने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर की हैं. स्लीवेलस टॉप में उनकी अदाएं फैंस को काफी भा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 1:44 PM
an image

सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पुरानी सोनू का रोल निधि भानुशाली ने निभाया था. निधि के शो छोड़ने के बाद भी फैंस उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें उनका टशन देखने लायक है. ब्लैक स्लीवेलस टॉप और येलो पैंट में में उनका टशन देखने लायक है.

निधि भानुशाली ने तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, हे सिरी, प्ले टशन में टशन में. तसवीर पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, फुल ऑन टशन में है आप. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या अदा है आपकी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, वापस आ जाओ आप तारक शो में. बता दें कि एक्ट्रेस हाल ही में भारत-पाक बॉर्डर पर एक शख्स के साथ नजर आई थी. साथ में उनका डॉगी जुगनी भी था.

Nidhi Bhanusaliनिधि भानुशाली शो में जितनी सीधी-सादी दिखती थी, रियल लाइफ में उतनी ही ज्यादा ग्लैमरस है. एक्ट्रेस की फोटोज इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगती है. उन्होंने टीवी पर डेब्यू तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से किया था. इसके बाद 2019 में एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया था. जिसके बाद इस रोल के लिए पलक सिधवानी को फाइनल किया गया था.

Nidhi Bhanusaliनिधि भानुशाली काफी स्टाइलिश हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद स्टनिंग फोटोज मौजूद है, जिसमें वो अलग- अलग आउटफिट में फैंस को क्रेजी बनाती है. उन्होंने सेप्टम पियर्सिंग करवा रखा है. इस वजह से उनका लुक और भी ज्यादा अच्छा लगता है. इस पर्पल आउटफिट में निधि घास पर लेटकर पोज दे रही है और उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान है.

निधि भानुशाली अपनी बिकिनी फोटोज के लिए भी जानी जाती हैं. फैंस के साथ वो एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती रहती हैं. कभी पानी तो कभी समन्दर में वो बिकिनी पहनकर फोटोशूट करवाती रहती है. वहीं, निधि एथनिक लुक में भी फैंस के दिलों पर कहर ढाती है. बता दें कि एक्ट्रेस ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version