Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रोते हुए भिड़े ने सोनू से कहा- ‘बाप की किस्मत में…’, टप्पू की शादी देख जेठालाल के उड़े होश

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को अपनी सीट से उठने से नहीं दे रहा. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि टप्पू और सोनू शादी के लिए तैयार नहीं है. हालांकि उनके परिवार वाले चाहते हैं कि वह शादी कर लें.

By Divya Keshri | March 10, 2025 10:12 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट देखकर फैंस आगे की कहानी जानने के लिए उत्साहित है. इन दिनों शो का ट्रैक सोनू और टप्पू पर पूरी तरह से फोकस्ड है. जेठालाल और भिड़े चाहते हैं कि उनके बच्चों की शादी हो जाए, लेकिन अलग-अलग लड़के और लड़की से. टप्पू और सोनू घर से भाग जाते हैं. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि सोनू की तो सगाई किसी और लड़के से हो गई थी, ऐसे में वह भिड़े की नजर से बचकर घर से कैसे बाहर निकली, तो आपको बताते हैं.

रोते हुए भिड़े सोनू से कहता है ये बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरे हफ्ते के बारे में दिखाया गया है. इसकी शुरुआत होती है कि भिड़े रोते हुए अपनी बेटी सोनू को कहते हैं कि, वह एक बाप के दिल को नहीं समझती. बाप की किस्मत में होता है कि उसकी बेटी उससे जुदा हो.ना चाहते हुए भी बाप को एक दिन अपनी बेटी को विदा करना होता है. उसके बाद सोनू की सगाई अभिनव से हो जाती है और ये सब छिपकर टप्पू सेना देखती है. हालांकि सोनू के चेहरे से साफ दिखता है कि वह ये सगाई नहीं करना चाहती, लेकिन अपने पिता की वजह से वह कर लेती है. उसके बाद टप्पू अपने दोस्तों और सोनू को अगले दिन राधा-कृष्ण मंदिर में आने के लिए कहता है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

सोनू और टप्पू ने की शादी

सीरियल में दिखाया गया कि सोनू इस उलझन में होती है कि वह अब अपने पिता के सामने से घर से कैसे बाहर निकल पाएगी. वह अपने बैग में सिंदूर और कपड़े लेकर जाने के लिए तैयार होती है. वह अपनी दोस्त के बर्थडे में जाने के बारे में कहकर बाहर निकलती है. उसके बाद भिड़े और जेठालाल एक-दूसरे से बात करते हैं. जेठालाल कहता है कि, दोनों अपनी शादी से बचने के लिए कहीं चले गए हो. हालांकि बाबूजी को यकीन नहीं होता इस बात पर. उसके बाद बाबूजी, भिड़े और जेठालाल नेहरू मैदान जाने की बात करते हैं. जेठालाल कहता है कि उन दोनों ने कई बार कहा कि उन्हें शादी नहीं करनी, लेकिन उसकी बात किसी ने नहीं सुनी. आजकल के बच्चों पर ऐसा दबाव नहीं डाल सकते. हालांकि नये एपिसोड में देखने को मिलेगा कि टप्पू और सोनू मंदिर में शादी कर लेंगे और जेठालाल और भिड़े शॉक्ड हो जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version