Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू-सोनू नहीं, ये दो शख्स करने जा रहे शादी, भिड़े-जेठालाल के सामने आ गई सारी सच्चाई
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एपिसोड काफी मजेदार हो गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस जानना चाहते हैं कि टप्पू और सोनू की शादी होगी या नहीं, तो आपको हम बताते हैं.
By Divya Keshri | March 16, 2025 10:50 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू की शादी होगी या नहीं, ये फैंस जानना चाहते हैं. हालांकि अब खुलासा हो चुका है कि उन्होंने शादी नहीं की, बल्कि दोनों अपने दोस्त राज और दीया की शादी करवाना चाहते थे. इस वजह से टप्पू सेना मंदिर में थी और उन्होंने वरमाला खरीदा था. राज और दीया के माता-पिता उनकी शादी नहीं करवाना चाहते थे और इस वजह से वह दोनों भाग कर शादी कर रहे थे.
टप्पू और सोनू ने किया खुलासा
पुलिस को टप्पू और सोनू ने बताया कि वह अपने दोस्त के लिए मंदिर गए थे. हालांकि मंदिर में जब दीया और राज आते हैं तब टप्पू और सोनू उनकी शादी करवाने से मना कर देते हैं. टप्पू उन्हें समझाता है कि ऐसे भाग कर अपने माता-पिता को बिना बताए शादी करना गलत है. सोनू कहती है कि, मम्मी-पापा के आशीवार्द से तो हम चलना, दौड़ना और उड़ना सीखते हैं, और तुम दोनों अपनी जिंदगी का इतना बड़ा स्टेप उनके बिना कैसे ले सकते हो. जिसके बाद राज और दीया उनकी बात समझ जाते हैं और कहते हैं कि अब वह अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर ये शादी नहीं करेंगे.
मंदिर में राज और दीया के माता-पिता ये सारी बातें सुन लेते हैं. सोनू कहता है कि उसने ही उन्हें बुलाया है. राज और दीया के माता-पिता टप्पू और सोनू को थैंक्यू कहते हैं. वह कहते हैं कि, उन्होंने उनके परिवार के इज्जत को बचा लिया. दीया कहती है, वह वहीं शादी करेगी जहां वह लोग करवाएंगे. टप्पू कहता है, हमें जो सही लगा, हमने किया और अब आपलोगों को जो सही लगता है वह आप कीजिए. जिसके बाद टप्पू और सोनू वहां से निकलते हैं ये कहकर कि उन दोनों को लड़की और लड़के वाले देखने आ रहे हैं.