Tadap New Song : Tadap का नया गाना Hoye Ishq Na रिलीज, जुनूनी इश्क की हदे पार करते दिखे अहान शेट्टी

Tadap New Song: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म तड़प का नया गाना होए इश्क ना रिलीज हो चुका है. गाने में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया में इश्क का जुनून और हर पार करने वाला प्यार देखने को मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2021 11:50 AM
an image

Tadap New Song: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म तड़प (Tadap) का नया गाना होए इश्क ना (Hoye Ishq Na) रिलीज हो चुका है. गाने में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया में इश्क का जुनून और हर पार करने वाला प्यार देखने को मिल रहा है. वहीं अहान जुनूनी इश्क की हदे पार करते दिखाई दे रहे हैं. गाने में पागलपन तरीके के इश्क को दर्शाया गया है. वीडियो में अहान का नका रोंगटे खड़े करने वाला रोल दिखाई दे रहा है. फिल्म तपड़ को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. वहीं इसके डायरेक्टर मिलन लुथारिया है. फिल्म 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version