Tanushree Dutta Viral Video: बिलख-बिलख कर रोते हुए तनुश्री दत्ता ने शेयर किया वीडियो, कहा- ‘इससे पहले कि बहुत देर हो जाए…’
Tanushree Dutta Viral Video: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बातें सुनकर हर कोई हैरान हो गया है.
By Shreya Sharma | July 23, 2025 10:23 AM
Tanushree Dutta Viral Video: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद भावुक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोती-बिलखती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में तनुश्री ने बताया है कि उन्हें पिछले कई सालों से उनके ही घर में शोषण और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा. उन्हें कई सालों से मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है.
कुछ सालों से परेशान किया जा रहा है
उन्होंने वीडियो में कहा, “मुझे मेरे ही घर में तंग किया जा रहा है, मेरी तबीयत भी खराब हो गई है. बीते कुछ सालों से मुझे इतना परेशान किया जा रहा है कि अब मैं ठीक से काम भी नहीं कर पा रही हूं. मेरा घर पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.” इस भावुक वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान रह गए. तनुश्री ने यह भी बताया कि वे घर में किसी मेड को नहीं रख पा रही हैं क्योंकि मेड्स के जरिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. मेड्स चोरी करती थी और कई बार अजनबी लोग उनके दरवाजे के बाहर आ जाते हैं, जिससे उन्हें डर लगता है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे लोग कौन हैं.
5 सालों से सुनाई देती है डरावनी आवाज
अपने पोस्ट के कैप्शन में तनुश्री ने लिखा कि ये उत्पीड़न साल 2018 से चल रहा है और अब उनका सबर अब टूट रहा है. उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई और कहा कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कोई उनकी मदद करे. साथ ही उन्होंने #MeToo हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद तनुश्री ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें अंधेरे में डरावनी आवाजें सुनाई दे रही हैं. उन्होंने लिखा कि ये आवाजें 2020 से लगातार सुनाई देती हैं, खासकर उनकी छत और दरवाजे के आसपास. वह बिल्डिंग मैनेजमेंट से कई बार शिकायत कर चुकी हैं लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
कई समय से बीमार चल रही है एक्ट्रेस
अब वे इन आवाजों को नजरअंदाज करने के लिए हेडफोन में मंत्र सुनती हैं. लंबे समय से डिप्रेशन और चिंता के कारण उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है. उन्हें क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम हो गया है. बता दें, तनुश्री दत्ता साल 2018 में सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. हालांकि हाल ही में अंधेरी कोर्ट ने इस मामले में सबूतों की कमी के चलते केस को खारिज कर दिया था. इस वीडियो पर कुछ लोग उन्हें हिम्मत रखने के लिए कह रहे हैं, तो कुछ ट्रोल्स इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं.