Tapsee Pannu Birthday : 8 बातें जो आप तापसी पन्नू के बारे में नहीं जानते
तापसी पन्नू के 37वें जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन के 8 अनजाने पहलू, जो उनके संघर्ष, साहस और सफलता की प्रेरणा देते हैं.
By Sahil Sharma | August 1, 2024 7:32 AM
Tapsee pannu birthday: तापसी पन्नू, एक ऐसा नाम जो बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी अदाकारी और बेबाकी के लिए जाना जाता है. आज तापसी का 37वां जन्मदिन है. दिल्ली में जन्मी इस अदाकारा ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें ‘पिंक’ प्रमुख है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. लेकिन तापसी का जीवन केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. उनके जीवन के कुछ अनजाने पहलुओं को जानिए, जो उन्हें खास बनाते हैं.
शिक्षा और करियर की शुरुआत
तापसी पन्नू ने दिल्ली के माता जय कौर पब्लिक स्कूल और गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मॉडल तक
ग्रेजुएशन के बाद तापसी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया. लेकिन 2008 में उन्होंने ‘चैनल वी’ के ‘गेट गॉर्जियस’ के लिए ऑडिशन दिया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.
तापसी खेल की शौकीन हैं और ‘पुणे 7 ऐसेस’ बैडमिंटन टीम की को-ओनर भी हैं. यह टीम प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भाग लेती है. खास बात यह है कि टीम के कोच उनके बॉयफ्रेंड मैथियास बोए हैं.
फोर्ब्स की लिस्ट में स्थान
बहुत कम लोग जानते हैं कि तापसी 2018 में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में शामिल थीं. इस लिस्ट में उनकी इनकम 15.48 करोड़ रुपये एस्टिमेट की गई थी.
डांस का शौक
तापसी को उनके घुंघराले बालों के कारण ‘मैगी’ भी कहा जाता है. उन्होंने चौथी कक्षा से कथक और भरतनाट्यम सीखा है और कई नृत्य प्रतियोगिताएं जीती हैं.
सेल्फ डिफेंस में माहिर
दिल्ली में अपने कॉलेज के दिनों के दौरान तापसी ने इव-टीजिंग का सामना किया. लेकिन इन घटनाओं ने उनके आत्मविश्वास को और मजबूत किया.
पेजेंट क्वीन
मॉडलिंग के दौरान तापसी ने 2008 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के खिताब जीते.
सादगी में विश्वास
स्टारडम के बावजूद तापसी सादगी में विश्वास रखती हैं. उनका मानना है कि एक रिश्ते में केवल एक ही स्टार होना चाहिए, और वह हैं!
तापसी पन्नू के जीवन की इन अननोन स्टोरीज ह्यूम उनके स्ट्रगल, हिम्मत सक्सेस से इंस्पिरेशन मिलती है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम उनकी और भी सफलताओं की कामना करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो, तापसी पन्नू!