Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ या ‘सोनू’? किस तारक एक्ट्रेस का है हॉटेस्ट बिकिनी लुक? PHOTOS
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta, nidhi bhanusali, sonu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से फेमस हुईं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आज एक जाना- पहचाना नाम हैं. असल जिंदगी में बबीता जी यानी मुनमुन काफी हॉट हैं. वहीं तारक शो में सोनू के किरदार से पॉपुलर हुईं निधि भानुशाली (Nidhi Bhanusali) अपनी तसवीरों से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 8:09 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta, nidhi bhanusali, sonu : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से फेमस हुईं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आज एक जाना- पहचाना नाम हैं. असल जिंदगी में बबीता जी यानी मुनमुन काफी हॉट हैं. वहीं तारक शो में सोनू के किरदार से पॉपुलर हुईं निधि भानुशाली (Nidhi Bhanusali) अपनी तसवीरों से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं.
मुनमुन दत्ता के नाम से इंस्टाग्राम पर कई सारे फैन पेज है, जो उनकी तसवीरें फैंस के साथ शेयर करते हैं. इन तसवीरों में एक ऐसी तसवीर है जिसपर आपकी नजर थम जाएगी. इस तसवीर में मुनमुन काफी बोल्ड दिख रही है. एक्ट्रेस इस फोटो में पूल में दिखाई दे रही है और सामने कैमरे को देखकर पोज दे रही है.
उनकी बोल्ड तसवीर आपको बेताब करने के लिए काफी है. वैसे तो मुनमुन काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है और उनकी एक से बढ़कर एक तसवीर इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं. बता दें कि शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं.
वहीं, आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली तारक शो छोड़ चुकी है, लेकिन वो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपडेट देती रहती है. इस तसवीर में वो बीच पर मस्ती करते हुए दिख रही है. ब्लैक बिकिनी में बीच पर पोज देती एक्ट्रेस की ये तसवीर आपकी नींद उड़ाने के लिए काफी है.
निधि ने कुछ समय पहले ही एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कलरफुल बिकिनी पहनकर पानी में छलांग लगाती नजर आई थी. उनका ये बोल्ड अंदाज फैंस को खूब पसन्द आया था. वीडियो में पानी में वो मस्ती करते हुए दिखी थी.