Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta photo : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों को खूब पसन्द आता है. इस शो में नजर आने वाली बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सिर्फ रील ही नहीं रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसन्द कर रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 7:30 AM
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta photo : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों को खूब पसन्द आता है. इस शो में नजर आने वाली बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सिर्फ रील ही नहीं रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. हाल ही में मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसे उनके चाहने वाले खूब पसन्द कर रहे है.
मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका स्टन्निंग अवतार देखने लायक है. इन तसवीरों में मुनमुन ने हाई स्लिट ब्लैक शिमरी गाउन पहना हुआ है. इस ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लग रही है. फैंस उनका ये लुक देखकर दीवाने हुए जा रहे है. इसके साथ ही जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे है.
इन तसवीरों पर फैंस कमेंट के जरिए अपना प्यार लुटा रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी हर अदा एक नम्बर है मैम. एक अन्य मीडिया यूजर ने लिखा, हॉटनेस ओवरलोडड. वहीं एक मीडिया यूजर ने लिखा, अगर जेठालाल ने ऐसे आपको देख लिया तो आपके और दीवाने हो जाएंगे.
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अपने फैंस के साथ लगातार जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने इंस्टग्राम एकाउंट पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं. इससे पहले मुनमुन अपनी कई स्टाइलिश तसवीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं. कभी वह गोल्डन फुल लेंथ सीक्वेंस में दिखती हैं, तो कभी कट ऑउट स्लीव्स के सूट में. दर्शकों को उनकी ये तसवीरें खूब पसन्द आती है.
बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.