Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ की इस खास तसवीर ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, फैंस बोले- टप्पू का कमेंट…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji, munmun dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो की लोकप्रियता आज भी पहले जैसी ही है. तारक शो में 'बबीता जी' और 'जेठालाल' की प्यारी नोक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. शो में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) निभाती है. मुनमुन के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. अक्सर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस को घायल करती रहती है. अब मुनमुन ने एक खास तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 2:25 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah babita ji, munmun dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो की लोकप्रियता आज भी पहले जैसी ही है. तारक शो में ‘बबीता जी’ और ‘जेठालाल’ की प्यारी नोक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. शो में बबीता जी का किरदार मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) निभाती है. मुनमुन के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. अक्सर एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस को घायल करती रहती है. अब मुनमुन ने एक खास तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. अपनी बोल्ड औऱ ग्लैमरस तसवीरों से वो खबरों में छाई रहती है. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वो मिरर को देख रही है. उनका मिरर को देखते हुए ऐसे फोटो क्लिक करवाना, फैंस को दीवाना बना रहा है. एक्ट्रेस की ये खास तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस की इस तसवीर पर उनके कमेंट बॉक्स में फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है. एक मीडिया यूजर लिखता है, ‘हाय.’ एक ने लिखा, ‘रेट्रो.’ एक ने लिखा, ‘राज अनादकट के रिप्लाई का वेट कर रहा हूं.’ एक ने लिखा, ‘आप बहुत प्यारी लग रही हो.’ एक ने लिखा, ‘आपका नया वीडियो कब आ रहा है.’
एक्ट्रेस के लाखों फॉलोअर हैं और उनकी अदाओं के दीवाने भी. इस वजह से उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. इससे पहले उन्होंने गोल्डन कलर की ड्रेस में सिजलिंग पोज देते हुए फोटोशूट करवाया था. एक्ट्रेस की इस अदा पर फैंस उनपर लट्टू हो गए थे.
गौरतलब है कि असल जिंदगी में मुनमुन औऱ राज अनादकट अच्छे दोस्त है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉडिंग है. इस वजह से आये दिन दोनों एक-दूसरे की तसवीरों पर कमेंट करते रहते है. कुछ वक्त पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिसमें बताया गया था कि राज और मुनमुन एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन डेटिंग की बातें महज अफवाह थी. दोनों साथ में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते है.