Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, babita ji, munmun dutta : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लोगों के खूब पसन्द आता है. इस शो में जेठालाल और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के लिए बबीता जी प्रति एपिसोड कितना लेती है.
बबीता जी
शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. जेठालाल और बबीता जी के बीच चलने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब भाती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.
असल जिंदगी की बात करें तो बबीता जी फेम मुनमुन बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को डेट कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनमुन और अरमान साल 2008 में एक-दूसरे के करीब आए थे. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ‘बिग बॉस’ फेम अरमान कोहली के साथ नाम जुड़ा था, लेकिन कोहली के बुरे बर्ताव के कारण इनका रिश्ता टूट गया था. 2008 में अरमान और मुनमुन एक दूसरे के करीब आए और इसी साल अलग भी हो गए थे. बताया जाता है कि वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था. इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी थी. मुनमुन ने इसे लेकर अरमान की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके चलते उन्हें फाइन भरना पड़ा था.
बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.
Posted By: Divya keshri
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में