तेजस्वी प्रकाश ने दिया था आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 के लिए ऑडिशन? एक्ट्रेस बोलीं- बेहतर डिजर्व करती हूं

हाल ही में जूम टीवी से इंटरव्यू में जब तेजस्वी प्रकाश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि एक अभिनेता के रूप में उनके लिए 'मंच कोई मायने नहीं रखता' है. उन्होंने कहा कि, “मैं किसी फिल्म का नाम नहीं लेने जा रही हूं.''

By Budhmani Minj | March 8, 2023 1:35 PM
feature

तेजस्वी प्रकाश जब से बिग बॉस 15 की विनर बनकर उभरी हैं तब से वो लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. वो फिलहाल नागिन 6 में लीड प्ले कर रही हैं. उन्होंने पिछले साल फिल्म मन कस्तूरी रे से मराठी में डेब्यू किया था. इसके बाद खबरें आईं कि तेजस्वी प्रकाश ने आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 के लिए भी ऑडिशन दिया था.

‘मंच कोई मायने नहीं रखता’ है

हाल ही में जूम टीवी से इंटरव्यू में जब तेजस्वी प्रकाश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि एक अभिनेता के रूप में उनके लिए ‘मंच कोई मायने नहीं रखता’ है. उन्होंने कहा कि, “मैं किसी फिल्म का नाम नहीं लेने जा रही हूं. मैं कोई रियलिटी स्टार या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नहीं हूं जो अभिनय में आने की कोशिश कर रहा है. मैं एक कलाकार हूं और वह करने जा रही हूं जिसमें मैं अच्छी हूं. इसलिए मेरे लिए मंच वास्तव में कोई मायने नहीं रखता.”

मैं बेहतर भूमिका की हकदार हूं

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे कुछ भी कम नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि मैं एक अलग क्षेत्र की इंसान हूं जो इसमें आने की कोशिश कर रहा है. मैं बेहतर भूमिका की हकदार हूं. मैं एक भावपूर्ण भूमिका के लायक हूं, क्योंकि एक कलाकार के रूप में मैं यही करने में सक्षम हूं.”

मैंने कभी इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली

इसी इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने कुछ सीन्स को फिल्माने के लिए अपने ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से ‘अनुमति’ लेने की भी बात की. उन्होंने कहा, “मैं यह भी क्लीयर करना चाहती हूं कि यह हमेशा मेरी पसंद थी, मैंने कभी इसके लिए कोई परमिशन नहीं ली. लेकिन मैं झूठ बोलूंगी अगर मैं कहूं कि मैंने उन्हें और मेरे परिवार को ध्यान में रखकर फैसले नहीं लिए हैं.”

Also Read: इस वजह से भारत नहीं यूक्रेन में शूट किया गया था Naatu Naatu सॉन्ग, एसएस राजामौली ने किया खुलासा
7 जुलाई को रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2

बता दें कि ड्रीम गर्ल 2019 में रिलीज हुई थी. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह करमवीर नाम के एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमता है जिसे एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल जाती है क्योंकि वह एक महिला की आवाज में बोल सकता है. हालाँकि वो जल्द ही मुसीबत में पड़ जाता है. वहीं ड्रीम गर्ल 2 इसी साल 7 जुलाई को रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version