संदिग्‍ध परिस्थितियों में इस टीवी एक्‍ट्रेस की मौत, दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई पुलिस

Viswa Santhi death : तेलुगू इंडस्‍ट्री से एक दुखद खबर आ रही है. टीवी एंकर और अभिनेत्री विश्वशांति की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव पुलिस को उनके हैदराबाद वाले घर में मिला.

By Budhmani Minj | April 10, 2020 11:31 AM
an image

तेलुगू इंडस्‍ट्री से एक दुखद खबर आ रही है. टीवी एंकर और अभिनेत्री विश्वशांति की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव पुलिस को उनके हैदराबाद वाले घर में मिला. वह एसआर नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एल्लारेड्डी गुड़ा इंजीनियर्स कॉलोनी में रह रही थीं. विश्वशांति की अचानक इस परिस्थिति में हुई मौत से वहां के लोग सन्‍न हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री 9 अप्रैल को मृत पाई गई थीं. दरअसल विश्वशांति जब अपने घर से नहीं निकलीं तो उनके पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घर तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई. इस खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अभिनेत्री पांचवीं मंजिल पर रहा करती थीं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई हैं. अभिनेत्री के पड़ोसी इस बात को लेकर हैरान हैं कि उसकी मौत कैसे हुई. पुलिस घर की जांच कर रही है और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि अभिनेत्री की आखिरी गतिविधि क्‍या थी. अभिनेत्री के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही हैं.

पुलिस फिलहाल अभिनेत्री की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है उसके बाद मौत की वजह का खुलासा हो पायेगा. बता दें कि विश्वशांति मूल रूप से विशाखापट्टनम की रहने वाली थीं. उन्होंने कई तेलुगू सीरियल्स और शोज में काम किया है. उन्‍होंने सहायक कलाकार के तौर पर ज्‍यादा भूमिकाएं निभाई हैं. अभिनेत्री की मौत को लेकर कई तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं.

Also Read: ‘रामायण’ अभिनेता श्याम सुंदर कलानी का निधन, निभाया था सुग्रीव का किरदार

पिछले दिनों तेलुगु फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का निधन हो गया था. वेणु पिछले कुछ समय से लिवर संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे. वेणु अपने इलाज के लिए पिछले दो हफ्ते से हॉस्पिटल में भर्ती थे. वह सिर्फ 39 साल के थे. 170 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके वेणु माधव पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर थे.

इसी साल जनवरी महीने में दक्षिण भारत की जानी मानी अभिनेत्री जमीला मलिक का निधन हो गया. जमीला ने 73 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो कई दिनों से बीमार चल रही थीं जिसके चलते उनका निधन हो गया. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘रैगिंग’ से साल 1973 में की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version