धनुष फिर से बने आनंद एल राय की लव स्टोरी का हिस्सा
Tere Ishk Mein: आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर से एक नई फिल्म के साथ वापसी कर रही है. यह नई फिल्म तेरे इश्क में नाम से आने वाली है. इससे पहले उन्होंने रांझणा और अतरंगी रे जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें धनुष ने हमेशा एक अलग तरह का रोमांटिक किरदार निभाया है. इस बार भी यह फिल्म एक पेचीदा प्रेम कहानी होगी, जो गुस्से और जज्बातों से भरी होगी.
रांझणा की तरह पर अलग कहानी
आनंद एल राय ने इस नई फिल्म को रांझणा से जोड़ते हुए बताया कि ये फिल्म उसी दुनिया से आती है, लेकिन यह कोई सीक्वल नहीं है. तेरे इश्क में एक नई कहानी है, जिसमें प्रेम, गुस्सा और इमोशंस की गहरी लेयर्स हैं. रांझणा की तरह इसमें भी ट्रेजेडी और इमोशन्स का अनोखा संगम होगा, लेकिन दोनों फिल्मों की कहानियां एक-दूसरे से अलग हैं.
धनुष: हर बार कुछ नया
आनंद एल राय ने धनुष के बारे में बात करते हुए कहा कि वह ऐसे किरदारों में जान डाल देते हैं जो चैलेंजिंग और लेयर्ड होते हैं. यही वजह है कि धनुष उनके लिए हमेशा पहली पसंद होते हैं. आनंद और धनुष की जोड़ी हमेशा से ही अनोखे और इमोशनल किरदारों के लिए जानी जाती है, और इस फिल्म में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा.
म्यूजिक में फिर से जादू बिखेरेंगे ए.आर. रहमान
फिल्म की कहानी को और भी खास बनाने के लिए आनंद एल राय ने अपने पुराने सहयोगी संगीतकार ए.आर. रहमान को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया है. उनका मानना है कि जब भी उनके पास एक भारी कहानी होती है, तो वह ऐसे बड़े कलाकारों की मदद लेना पसंद करते हैं. ए.आर. रहमान और धनुष की इस फिल्म में भी अहम भूमिका होगी.
फीमेल लीड की कास्टिंग पर सस्पेंस
हालांकि फिल्म में फीमेल लीड को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन आनंद एल राय ने अभी इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन उन्होंने बताया कि फिल्म की फीमेल लीड का किरदार बहुत ही स्ट्रांग और चैलेंजिंग, जिसे निभाने के लिए खास एक्ट्रेस की जरूरत है. कुछ खबरें कहती हैं कि इस किरदार के लिए एनिमल स्टार त्रिप्ती डिमरी को चुना जा सकता है.
Also read:रांझणा की दुनिया में वापस आ रहे हैं धनुष, आनंद एल राय ने बताया ‘तेरे इश्क में’ का खास कनेक्शन
Also read:बॉलीवुड के रि-रिलीज ट्रेंड में कौन से फिल्म बनी नंबर 1
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में