Terence Lewis ने खोली रियलिटी शोज की पोल! बोले- पूरी तरह से स्क्रिप्टेड…

Terence Lewis ने पिंकविला के साथ एक खास इंटरव्यू में रियलिटी शोज की पोल खोली है. उन्होंने बताया है कि किस तरह कई रियलिटी शोज टीआरपी बढ़ाने के लिए स्क्रिप्टेड होते हैं.

By Sheetal Choubey | April 3, 2025 11:37 AM
an image

Terence Lewis: मशहूर डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने हाल ही में रियलिटी शोज को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, एक हालिया इंटरव्यू के दौरान टेरेंस को दीपिका पादुकोण के साथ उनकी एक तस्वीर दिखाई गई, जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रमोशन के लिए ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ के सेट पर पहुंची थीं. इसी के बारे में बात करते हुए टेरेंस ने बताया कि रियलिटी शो के मोमेंट किस तरह स्क्रिप्टेड होते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह जानबूझकर मोमेंट्स को क्रिएट किया जाता है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

क्या रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं?

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में टेरेंस लुईस ने दीपिका पादुकोण संग अपनी तस्वीर पर रियेक्ट करते हुए कहा, ‘ये हमारी इच्छाएं नहीं होती है. बहुत से लोग सोचते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं लेकिन हमें एक मोमेंट बनाने के लिए कहा जाता है. इसलिए जब आप कहते हैं ‘चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं. हां, यह स्क्रिप्टेड है. मेहमानों और कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत स्क्रिप्टेड होती है. डांस स्क्रिप्टेड नहीं है. डिसीजन स्क्रिप्टेड नहीं है. यह ऑथेंटिक और सच है. टैलेंट स्क्रिप्टेड नहीं है और कमेंट्स स्क्रिप्टेड नहीं हैं लेकिन बाकी जो टेलीविजन पर अच्छा लगेगा और यह एक प्रोमो बनाएगा वो सब करवाया जाता है.’

दीपिका के डांस वीडियो का सच

टेरेंस ने आगे खुलासा किया कि उन्हें स्टेज पर एक बड़ा ड्रामेटिक मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा गया था. उन्होंने दीपिका के साथ अपनी डांस वीडियो को याद करते बताया कि कैसे दीपिका उस दौरान डांस के बारे में नहीं जानती थीं, लेकिन उन्हें मौके पर ये करना पड़ा. कोरियोग्राफर ने आगे बताया कि मेल जजेस एक्ट्रेसेज को स्टेज पर लाने में मदद करते हैं. इसे उन्होंने पूरी तरह स्क्रिप्टेड बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. 8 साल के जजमेंट में मैंने कभी किसी को नहीं बुलाया और कहा ‘प्लीज मैम’.’ उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर एक किस्से के बारे में बताया जहां टीआरपी के लिए सीन क्रिएट करने को कहा गया था.

यह भी पढ़े: Jaat Opening Day Collection: ओपनिंग डे पर सनी देओल की फिल्म पर रेड मारेंगे अजय देवगन! रिलीज से पहले सामने आए कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version