The Buckingham Murders: राजकुमार राव ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मनोरंजक थ्रिलर को…

The Buckingham Murders: करीना कपूर ने पहली बार बड़े पर्दे पर जासूस की भूमिका निभाई. इस फिल्म में उन्होंने जसमीत भामरा की भूमिका निभाई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से सराहना मिली. अब राजकुमार राव ने मर्डर मिस्ट्री की तारीफ की है और इसे मस्ट वॉच बताया.

By Ashish Lata | September 15, 2024 12:02 PM
an image

The Buckingham Murders: करीना कपूर खान इन-दिनों मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स में नजर आ रही हैं. यह फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई. इसने अब तक महज 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि स्त्री 2 एक्टर राजकुमार राव को हंसल मेहता की ओर से निर्देशित मूवी पसंद आई और उन्होंने जमकर तारीफ की है.

द बकिंघम मर्डर्स की सफलता पर क्या बोले राजकुमार राव

राजकुमार राव ने द बकिंघम मर्डर्स की तारीफ में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने लिखा, “सिनेमाघरों में चलने वाली इस मनोरंजक थ्रिलर को अवश्य देखें.” बकिंघम मर्डर्स करीना कपूर और हंसल मेहता पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा, अभिनेत्री ने क्राइम थ्रिलर के साथ प्रोडक्शन में भी कदम रखा. फिल्म में करीना के अलावा ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी अहम भूमिका में हैं.

करीना कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की

करीना कपूर की फिल्म ने कथित तौर पर 1.62 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. वहीं दूसरे दिन इसने 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का नेट कलेक्शन 3.05 करोड़ रुपये है. 14 सितंबर को इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.70 प्रतिशत थी. सुबह के शो में 6.18 फीसदी, दोपहर के शो में 15.76 फीसदी, शाम के शो में 19.19 फीसदी और रात के शो में 21.67 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही.

क्या है द बकिंघम मर्डर्स की कहानी

फिल्म की कहानी जसमीत भामरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटे की मौत के बावजूद 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले की जांच करती है. फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. द बकिंघम मर्डर्स का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है और इसे असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखा है. फिल्म का निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने किया है. यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि करीना कपूर पहली बार प्रोड्यूसर भी बनी हैं.

Also Read- The Buckingham Murders First Review: रोंगटे खड़े कर देगी करीना कपूर की मिस्ट्री थ्रिलर, क्रिटिक्स ने दिए इतने रिव्यू

Also Read- The Buckingham Murders Review:हंसल मेहता की इस मर्डर मिस्ट्री में करीना का काम है कमाल 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version