The Buckingham Murders: हंसल मेहता की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म से Kareena Kapoor का डिटेक्टिव अवतार में टीजर आउट
The Buckingham Murders: करीना कपूर की अपकमिंग सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'द बकिंघम मडर्स' का टीजर आउट हो गया है. फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
By Sheetal Choubey | August 20, 2024 2:51 PM
The Buckingham Murders: करीना कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बकिंघम मडर्स’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. टीजर को देख मालूम पड़ता है कि करीना कपूर फिल्म में एक डिटेक्टिव का किरदार निभा रही हैं, जो बहुत सारे रहस्यों से पर्दा फाश करने के लिए 13 सितंबर को आ रही हैं.
पहली बार डिटेक्टिव अवतार में दिखेंगी करीना
करीना कपूर की इस फिल्म का प्रीमियम पिछले साल जिओ मामी फेस्टिवल में हुआ था, जिसके बाद फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. बता दे कि करीना कपूर के एक्टिंग करियर की यह पहली फिल्म है, जिसमें वह एक डिटेक्टिव का किरदार निभाते नजर आएंगी.
करीना कपूर की इस अपकमिंग फिल्म के टीजर में करीना कपूर अपने बेटे को खो देती हैं और फिर वह डिटेक्टिव बन जाती हैं. इसके लिए वह अपने होमटाउन से भागकर दूसरे शहर चले जाती हैं और उस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में जुट जाती हैं.
करीना कपूर ने अपने किरदार पर बात की
करीना कपूर ने साल 2023 में नेटफ्लिक्स के द एक्टर्स राउंडटेबल 2023 पर एक चर्चा के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में अपने केदार के बारे में बात करते हुए बताया कि वह फिल्म में एक दुखी मन का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि मुझे वह भूमिका निभाना बहुत पसंद आया क्योंकि यह पहली बार है जब मैं एक जासूस की भूमिका निभा रही हूं, और मैं एक बहुत बड़ी क्राइम ड्रामा फैन हूं. यह मेरे लिए करियर को परिभाषित करने वाली भूमिका है और मेरे सबसे अच्छे किरदारों में से एक है.”