The Conjuring 4 की रिलीज डेट अनाउंस, प्रेत आत्मा की डरावनी आवाज भगवान का नाम लेने पर कर देगी मजबूर

The Conjuring 4: कॉन्ज्यूरिंग के अबतक जितने भी पार्ट आए हैं, दर्शकों ने सभी को बड़े ही चाव से देखा है. फिल्म की जबरदस्त कहानी से लेकर डरावने सीन्स तक इसे बेस्ट हॉरर फिल्मों में से एक बनाती है. अब इसका चौथा पार्ट यानी कॉन्ज्यूरिंग 4 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. आइये जानते हैं कब आप इसे एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | July 10, 2024 5:04 PM
an image

The Conjuring 4: अगर आपको हॉरर फिल्में देखने का शौक है, तो द कॉन्ज्यूरिंग आपने जरूर देख ली होगी. इसके तीनों पार्ट इतने डरावने हैं कि आज भी दर्शक इसे अकेले बैठकर देख नहीं पाते हैं. डरावनी आवाज और जबरदस्त सीन्स भगवान का नाम लेने पर मजबूर कर देते हैं. हॉरर फिल्म के तीनों पार्ट अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहे हैं. लंबे समय से फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार रहे थे, अब द कॉन्ज्यूरिंग-4 की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

इस दिन रिलीज होगी कॉन्ज्यूरिंग-4

वार्नर ब्रदर्स ने आज द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की रिलीज डेट अनाउंस कर दी. जी हां ये फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए, द कॉन्ज्यूरिंग 4 एक और रोमांचकारी अनुभव देने का वादा करता है. फिल्म का निर्देशन माइकल चाव्स की ओर से किया जाएगा, जिन्होंने पहले 2021 में द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट का निर्देशन किया था. उम्मीद है कि फिल्म पैरानॉर्मल एक्टिविटी के अपग्रेडेड वर्जन को दिखाएगी, जिसमें और ज्यादा डर होगा.

Read Also- इन हॉरर फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, खतरनाक कहानी-डरावनी आवाज सुन थम जाएंगी सांसें

Read Also- Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री, हॉरर-कॉमेडी में निभाएंगे मजेदार किरदार

द कॉन्ज्यूरिंग 4 को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड

द कॉन्ज्यूरिंग 4 की रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”डर की नई तसवीर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.. मजा आने वाला है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”डरावनी आवाज और नए भूत का सामना होगा, ये हॉरर फिल्म जबरदस्त होगी.” कॉन्ज्यूरिंग सीरीज सबसे पहले 2013 में रिलीज की गई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस शानदार प्रदर्शन किया था. इस फ्रैंचाइजी ने दुनिया भर में $ 2 बिलियन से अधिक की कमाई की है. मूवी को उस समय बेस्ट हॉरर फिल्मों में से एक माना जाता था.

Read Also- इन हॉरर फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, खतरनाक कहानी-डरावनी आवाज सुन थम जाएंगी सांसें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version