The Great Indian Kapil Show: इस हॉलीवुड सिंगर ने शाहरुख खान संग मुलाकात को लेकर खोले राज, कहा- उन्होंने मुझे कुछ…
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एड शीरान को देखकर वहां मौजूद ऑडियंस काफी खुश हो गई. इस दौरान शीरन ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान संग मुलाकात को लेकर बात की और उनकी तारीफ की.
By Divya Keshri | May 19, 2024 11:49 AM
The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार और रोमांचक रहा. लेटेस्ट एपिसोड में हॉलीवुड सिंगर एड शीरन शामिल हुए और ये काफी शानदार रहा. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान संग अपनी पहली मुलाकात को लेकर बात की. बता दें कि अब तक शो में हीरामंडी की टीम, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, आमिर खान, विक्की कौशल, सनी कौशल, सनी देओल, बॉबी देओल जैसे सितारे चुके हैं.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गेस्ट बनकर आए एड शीरन ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एड शीरान को देखकर वहां मौजूद ऑडियंस काफी खुश हो गई. कपिल की टीम ने सिंगर के साथ हंसी-मजाक किया और उन्हें पूरा एंटरटेन किया. इस दौरान शीरन ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान संग मुलाकात को लेकर बताया. उन्होंने कहा, ”पिछली बार जब मैं 2017 में यहां आया था तो हम मिले थे, लेकिन इस बार यह बहुत वंडरफुल था. वह बहुत अच्छे है. उनके साथ मुझे बहुत मजा आया. मैं उनकी फैमिली से मिला और हमने कुछ सॉन्ग गाए. उन्होंने मुझे थोड़ा-बहुत डांस करना सिखाया.”
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन हो रहा खत्म गौरतलब है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन खत्म होने वाला है. कहा जा रहा था कि शो की कम टीआरपी मिलने के बाद ये ऑफ-एयर हो रहा है. हालांकि मेकर्स से साफ कर दिया कि पहला सीजन खत्म हो रहा है. अब कृष्णा अभिषेक ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है. कृष्णा ने कहा, ”बंद नहीं हो रहा हमारा शो, ये सिर्फ पहला सीजन खत्म हो रहा है. हमारा कॉन्ट्रैक्ट था वो खत्म हुआ है सीजन 1 का.” बता दें कि कपिल शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह है.