The Great Indian Kapil Show: जब शाहरुख खान ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ, इम्तियाज अली ने खोला राज

शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली अपनी मूवी चमकीला को प्रमोट करने आए. इस दौरान कपिल ने उनके साथ खूब मस्ती की.

By Divya Keshri | April 14, 2024 12:26 PM
feature

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने एपिसोड को लेकर चर्चा में रहता है. नये एपिसोड में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली नजर आए. तीनों ने अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला का शो में प्रमोशन किया. फिल्म 12 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. शो में परिणीति ने बताया कि मूवी में अपने किरदार के लिए उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया था.


परिणीति चोपड़ा ने चमकीला के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन
शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर आता है. हर शनिवार को नया एपिसोड आता है, जिसका फैंस दिल थाम कर इंतजार करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में इम्तियाज अली ने चमकीला की कास्टिंग को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि परिणीति से बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता था. वो एक एक्ट्रेस, सिंगर और एक ऐसी शख्स थी जो 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए तैयार थी. वहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिल्म में अमरजोत जी जैसा दिखना चाहती थी. इसलिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया.


जब शाहरुख खान ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ
वहीं, इम्तियाज अली से जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में दिलजीत दोसांझ को क्यों कास्ट किया. इसपर इम्तियाज ने कहा, “मुझे शाहरुख खान ने बोला था कि अगर इस देश में सबसे अच्छा कोई एक्टर है, तो वह अपने दिलजीत पाजी हैं.” इसपर दिलजीत ने कहा, अक्सर लोग शाम के बाद मूड में आ जाते हैं, ऐसे ही पंजाबी बदनाम हैं. वहीं, इम्तियाज ने आगे कहा, मुझे ऐसा लगता है कि अगर दिलजीत पाजी ने मना कर दिया होता तो ये फिल्म शायद बन ही नहीं सकती थी. तो हमलोग बहुत लकी है. बता दें कि चमकीला ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.

The Great Indian Kapil Show: सुनील ग्रोवर के साथ हर वीकेंड धमाल मचाएंगे कपिल शर्मा, जानें कब-कहां देख सकते हैं शो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version