The Great Indian Kapil Show का नया सीजन अनाउंस, फिर हंसी से लोटपोट करेंगे कपिल शर्मा
The Great Indian Kapil Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जी हां द ग्रेट इंडियन कपिल शो नए सीजन के साथ वापस आ गया है. आइये जानते हैं दर्शक इसे कब और कहां एंजॉय कर सकते हैं.
By Ashish Lata | May 24, 2025 2:00 PM
The Great Indian Kapil Show: टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ वापस आ गए हैं. शो के निर्माताओं ने अपकमिंग सीजन का पहला प्रोमो जारी किया और वादा किया कि 21 जून से, “शनिवार” एक बार फिर “मजेदार” होगा. कॉमेडी शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन जल्द होगा स्ट्रीम
प्रोमो में, सभी स्टार्स इस बात पर चर्चा करते हुए देखे जा सकते हैं कि वे अपने दर्शकों को नए सीजन में क्या यूनिक पेश कर सकते हैं. अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर जज की कुर्सी संभालने के लिए तैयार हैं. वीडियो में कपिल उन्हें अपने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आमंत्रित करते हुए “बेब्स” कहकर बुलाते हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 21 जून, 2025 को होगा.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन को लेकर क्या बोले कपिल
इस बीच, कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने कॉमेडी शो के नए सीजन के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन के लिए वापस आना वास्तव में परिवार के घर आने जैसा लगता है. इस बार, परिवार केवल बड़ा हो रहा है! हर सीजन में, हम हंसी को बनाए रखने और एनर्जी को ताजा रखने के लिए अलग अलग सेलिब्रिटीज को लेकर आते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “इस बार सीजन 3 में, हम गेस्ट के साथ बात करने के अलावा कुछ अलग भी करने जा रहे हैं, जो दर्शकों को जरूर एंटरटेन करेगा.”