The Great Indian Kapil Show का आखिरी एपिसोड आएगा इस दिन, नेटफ्लिक्स ने किया सीजन 2 का ऐलान
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है. इस बारे में नेटफ्लिक्स ने फैंस को बताया. बता दें कि ये सीजन का आखिरी एपिसोड इसी महीने टेलीकास्ट होगा.
By Divya Keshri | June 17, 2024 1:40 PM
The Great Indian Kapil Show Season 2: कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. शो 30 मार्च को शुरू हुआ था और उसके बाद इसमें कई बड़े स्टार्स ने शिरकत किया. सबसे पहले रणबीर कपूर, नीतू कपूर गेस्ट बनकर आए और उसके बाद अबतक शो में आमिर खान, बादशाह, अनिल कपूर, सानिया मिर्जा, फराह खान, सनी देओल, बॉबी देओल, दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली, परिणीति चोपड़ा सहित कई सितारों ने शो की शोभा बढ़ाई. अब फैंस के लिए गुड न्यूज है.
जल्द आएगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 2 रिन्यू हो गया है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स पर कपिल शो के सीजन 1 के हाइलाइट्स का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में कपिल फिनाले एपिसोड के साथ शो खत्म होने को लेकर दर्शकों को बताते हैं. उसके बाद सीजन 2 की घोषणा होती है. वीडियो शेयर कर नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, एंटरटेनमेंट की बारिश होगी दो-बार, क्योंकि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 2 आएगा बस कुछ ही महीनों में! और नए सीजन का इंतजार करते हुए सीजन 1 का भरपूर मजा लीजिए!
Entertainment ki baarish hogi do-bara, kyunki The Great Indian Kapil Show ka Season 2 aayega bas kuch hi mahino mein!🤩
किस दिन है शो का फिनाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 1 को लेकर खबरें आई थी कि कम व्यूवरशिप के कारण शो को बीच में ही खत्म कर दिया जा रहा है. हालांकि इन रिपोर्ट्स पर शो के कास्ट ने रिएक्शन दिया था. उनका कहना था कि नेटफ्लिक्स के साथ सीजन वन का उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. वहीं, फिनाले एपिसोड 22 जून को है. इस सीजन अबतक टोटल 12 एपिसोड टेलीकास्ट हुए. फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन आने वाले हैं और ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. गौरतलब है कि शो में कपिल के अलावा सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह नजर आती है.