The Great Indian Kapil Show: जान्हवी कपूर को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थीं श्रीदेवी, राजकुमार राव के वैनिटी में हमेशा होती है ये खास चीज
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नये एपिसोड में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव आए. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि वह एक्ट्रेस बनें. इसके अलावा राजकुमार राव ने एक बड़ा खुलासा किया.
By Divya Keshri | June 2, 2024 8:49 AM
The Great Indian Kapil Show: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में बतौर जज बनकर आए. दोनों अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लिए शो में आए थे. इस दौरान कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा ने उन्हें खूब हंसाया. इस दौरान राजकुमार ने बताया कि उनके वैनिटी में हमेशा एक कुकर क्यों रहता है. वहीं, जान्हवी ने बताया कि उनकी मां और दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी नहीं चाहती थी कि वो एक्ट्रेस बने.
जान्हवी कपूर ने किया ये खुलासा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल ने जान्हवी कपूर से पूछा कि क्या वो हमेशा से एक्टिंग की दुनिया में आना चाहती थी. इसपर एक्ट्रेस ने खुलासा किया, “वो बहुत सालों से कोशिश करती रही कि मुझे इस दिशा से दूर रखे. मैं ड्रेसअप करती थी या मेकअप करती थी, तो वो मुझसे बोलती थी – पता है मेरा सपना क्या है? आप एक दिन डॉक्टर बनो.’
राजकुमार राव ने खोला कुकर वाला राज जान्हवी कपूर ने सोच रखा था उन्हें एक्ट्रेस ही बनना है. वो अपनी मां श्रीदेवी से कहती थी कि वो उनके सपने को पूरा करने के लिए कम से कम एक फिल्म में एक डॉक्टर का रोल निभाएंगी. वहीं, राजकुमार राव से कपिल शर्मा ने पूछा, आपके वैनिटी में हमेशा एक कुकर क्यों होता है. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, कुछ जल्दी में हेल्दी खाना बनाया जा सकें, इस वजह से वो कुकर रखते हैं. एक्टर ने बताया ये एक खास तरीके का कुकर है. बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आता है. अपकमिंग एपिसोड में सानिया मिर्जा, मैरी कॉम और साइना नेहवाल मेहमान बनकर आएंगी.