The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में विक्की कौशल ने की सुनील ग्रोवर की बोलती बंद, फैंस बोले- क्या बात है, VIDEO

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दोनों भाई विक्की कौशल और सनी कौशल आएंगे. कपिल की टीम के साथ दोनों भाई खूब मस्ती करते दिखे. शो का नया प्रोमो जारी किया गया है.

By Divya Keshri | April 18, 2024 9:29 AM
an image

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर आता है. शो का हर एपिसोड काफी मजेदार है. अबतक शो में रणबीर कपूर, नीतू कपूर, क्रिकेटर रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ आ चुके हैं. सुनील ग्रोवर के वापस कपिल के शो में आने के बाद दर्शक इसे लेकर कफी उत्सुक है. सुनील डफली के रोल में छा गए है. चौथे एपिसोड में विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल आने वाले हैं. नया प्रोमो सामने आ गया है.


द ग्रेट इंडियन कपिल शो में विक्की कौशल को याद आई कैटरीना कैफ
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस हफ्ते विक्की कौशल और सनी कौशल शिरकत करेंगे. सुनील ग्रोवर इसमें डफली बनकर आती है और विक्की को अपना पति बताती है. डफली कहती है, हमार पति का नाम क से है. इसपर विक्की जवाब में कहते है, हमारी पत्नी का नाम भी क से ही है. जिसके बाद विक्की कहते है, इस बात पर तो हम भाई-बहन हुए. ये सुनकर सब कोई खूब हंसने लगते है. इसके अलावा शो में विक्की और सनी कौसल एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते दिखते है.


शरवरी वाघ का आया शो में नाम
वहीं, कपिल शर्मा, सनी कौशल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ को लेकर मजाक करते हैं. कपिल कहते हैं, “वैलेंटाइन जो होता है, 14 शरवरी को हो, 14 फरवरी को ही होना चाहिए या.” इस पर विक्की कहते हैं ये तेरे जवाब का इंतजार नहीं कर रहे हैं ये पंच दे रहे हैं. दोनों की बातों सुनकर सनी शरमा जाते है. नेटफ्लिक्स ने प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, हंसने और हंसने का तरीका इस बार कैजुएल नहीं कौशल होगा क्योंकि आ रहे हैं ‘द कौशल ब्रदर्स. इसपर यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, उफ क्या बात है. एक यूजर ने लिखा, सब कुशल मंगल, इंतजार कर रहा.

Kapil Sharma शो में फैन ने किया ये बदलाव करने का रिक्वेस्ट, कॉमेडियन ने दिया मजेदार जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version