The Great Indian Kapil Show: सनी ने लीक कर दी भाई विक्की कौशल की ये अनोखी आदत, मजेदार किस्सा सुन नहीं रुकेगी हंसी

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार गेस्ट बनकर सनी और विक्की कौशल पहुंचे. दोनों ने यहां कपिल और सुनील ग्रोवर के साथ ढेर सारी मस्ती की. इसी बीच सनी ने अपने भाई को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया.

By Ashish Lata | April 22, 2024 12:04 PM
an image

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर एक एपिसोड को देखना पसंद करते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में हमें ढेर सारी मौज-मस्ती देखने को मिलेगी, क्योंकि पंजाब के दो शेर यानी विक्की कौशल और सनी कौशल गेस्ट के तौर पर दिखाई देंगे. यहां सनी अपने भाई को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे भी करेंगे, जो आपको हंसी का ओवरडोज देगा.


नींद में बोलते हैं विक्की कौशल
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सनी कौशल ने विक्की के बचपन का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, “विक्की को नींद में बात करने की आदत है. भले ही कुछ लोग कुछ शब्द बुदबुदाते हों, लेकिन वह पूरा शो करता है. मुझे याद है कि एक बार जब हम बच्चे एक ही कमरे में रहते थे, तो अचानक वह उठ बैठा और अपना कंबल एक तरफ फेंक दिया और जोर देकर कहा कि मैं ‘उनका पेपर जांचूं.’ मैं उनके साथ खेला, उसे आश्वस्त किया कि उसने 100/100 अंक मिले हैं ताकि वह वापस सो सके.”

सनी ने शेयर की विक्की कौशल के बचपन की अनोखी यादें
विक्की कौशल ने भी एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि “मां मेरे नींद में बोलने से पूरी तरह अनजान थी. एक बार जब हमसब सो रहे थे, तो अचानक से मैं चिल्लाने लगा कि वह पर्स लेकर भाग रहा है! मेरी मां तुरंत उठी और सचमुच में घबरा गईं और मुझसे पूछा ‘कौन!” तब जाकर सभी को मेरी इस बीमारी के बारे में पता चला. ये किस्सा सुनकर वहां मौजूद सभी दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे.

सुनील से लेकर कपिल तक हंसी आपको करेगी खूब एंटरटेन
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में विक्की और सनी कौशल का आना आपको ढेर सारी मस्ती की गारंटी देता है. सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा के गुदगुदाने वाले परफॉर्मेंस से लेकर कपिल शर्मा की टांग खिचाई तक, दर्शक इस एपिसोड को देखकर हंसी और ठहाके के रोलरकोस्टर राइड पर जाएंगे. पिछले एपिसोड की बात करें तो अमर सिंह चमकीला के कलाकार परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे. जहां उन्होंने शूटिंग के पर्दे के पीछे के दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया. द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है.

Also Read- The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में विक्की कौशल ने की सुनील ग्रोवर की बोलती बंद, फैंस बोले- क्या बात है, VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version