The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) 10 सितंबर से टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो का लास्ट एपिसोड जून 2022 में आया था और सितंबर में शो वापस लौट आया. शो में इस बार कई बड़े सेलेब्स आने वाले है, जिसमें अक्षय कुमार, तमन्ना, रकुल प्रीत, हुमा कुरैशी है. इसके अलावा इसमें पीवी सिंधु, निखत जरीन भी आएंगी.
कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो
द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें अक्षय कुमार अपनी फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करते नजर आएंगे. इस दौरान कपिल उनसे कहते है, ‘पाजी आप हर बर्थडे पर एक साल छोटे कैसे हो जाते हो?’ ये सुनकर तपाक से अक्षय कहते है, ‘ये आदमी मेरी हर चीज पर अपनी इतनी नजर लगता है सब चीजों पर… देखो मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी. अब फिल्में ही नहीं चल रहीं कोई.’ ये सुनते ही दर्शक सहित अर्चना पूरन सिंह हंसनी लगती है.
तमन्ना और कपिल की बातें
इस प्रोमो वीडियो में तमन्ना से कपिल पूछते है कि, अर्चना जी ने कहा था कि आपसे पूछने के लिए की आप अपनी पति में क्या ढ़ढूती है. तमन्ना कहती है, ये गुण होना चाहिए की वो कभी पिंक ना पहनें. ये सुनते ही कपिल के चेहरे के तोते उड़ जाते है क्योंकि उन्होंने पिंक ही पहना होता है.
Also Read: Kapil Sharma Show: ‘गुड़िया लॉन्ड्री वाली’ की हुई शो में एंट्री, जानें कपिल शो में कौन निभा रहा ये किरदार
कीकू शारदा निभा रहे ये किरदार
हाल ही में कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा ने अपने किरदार को इंट्रोड्यूस कराया था. कीकू इसबार गुड़िया लॉन्ड्री वाली का रोल निभा रहे है. इसके अलावा सृष्टि रोड़े कपिल की गर्लफ्रेंड बनी है और सुमोना चक्रवर्ती उनकी पत्नी बिंदु के रोल में है. कृष्णा अभिषेक इस बार शो में नहीं होंगे, जो सपना का किरदार निभाते थे.
कपिल शर्मा की फिल्म
कपिल शर्मा फिल्म ज़्विगाटो में नजर आएंगे. नंदिता दास की फिल्म में वो एक डिलीवरी बॉय के रोल में नजर आएंगे. कपिल के अलावा इसमें शाहना गोस्वामी उनकी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी. इसके अलावा कॉमेडियन ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ में दीपिका पादुकोण और रश्मिका मंदाना के साथ काम कर रहे है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में