The Kapil Sharma Show इस दिन से होगा ऑफ एयर, कॉमेडियन ने अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की आखिरी फोटो, हुए इमोशनल

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अर्चना पूरन सिंह संग कुछ तसवीरें शेयर की है, जिसमें दोनों मस्तीभरे पल बिताते नजर आ रहे हैं. तसवीर के कैप्शन में कॉमेडियन में लिखा, ''हमारे शो की रानी @अर्चनापुरनसिंह के साथ इस सीज़न का आखिरी फोटो शूट''.

By Ashish Lata | June 22, 2023 12:53 PM
an image

कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है. दोनों द कपिल शर्मा शो में अक्सर एक दूसरे को चिढ़ाते रहते है. कपिल अक्सर अर्चना पर जोक्स क्रैक करते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आती है.

अब जल्द ही द कपिल शर्मा शो ऑफएयर होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी टीम जल्द ही यूएसए टूर पर जाने वाली है. ऐसे में कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्चना पूरण सिंह की एक साथ वाली फोटोज शेयर की है और कहा कि ये इस सीजन की आखिरी तसवीर है.

लेटेस्ट फोटोज में कपिल फ्लोरल प्रिंटेड सूट, सफेद टी-शर्ट और जींस के साथ स्टाइलिश लग रहे थे. वहीं, अर्चना ब्राउन और ग्रीन शिमरी कैजुअल जैकेट, टी-शर्ट और पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

कपिल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हमारे शो की रानी @अर्चनापुरनसिंह के साथ इस सीज़न का आखिरी फोटो शूट, हम यूएसए में आपको याद करेंगे, मैम आपसे बहुत प्यार करता हूं.”

शार्क टैंक इंडिया की जज ग़ज़ल अलघ ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “यूएसए के लिए शुभकामनाएं @kapilsharma”. फैन्स ने भी पोस्ट पर कमेंट कर कपिल को इस टूर के लिए शुभकामनाएं दीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version