The Kapil Sharma Show: लाइव ऑडियंस की जगह लेंगे ये कार्डबोर्ड कटआउट, कपिल शर्मा ने पूछा- पहचान कौन…?
the kapil sharma show shoot without live audience kapil sharma sonu sood : कॉमेडियन कपिल शर्मा के चर्चित शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) की चार महीने बाद शूटिंग शुरू हो चुकी है. पहले एपिसोड में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद लोगों के रीयल बन चुके सोनू सूद (Sonu Sood) नजर आएंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 10:18 PM
The Kapil Sharma Show, Sonu Sood : कॉमेडियन कपिल शर्मा के चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की चार महीने बाद शूटिंग शुरू हो चुकी है. पहले एपिसोड में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद लोगों के रीयल बन चुके सोनू सूद (Sonu Sood) नजर आएंगे. हाल ही में उन्होंने कपिल टीम के साथ कमबैक एपिसोड शूट किया. जिससे जुड़ी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
चैनल इस स्पेशल एपिसोड को अगस्त 1 को टेलीकास्ट करने की तैयारी में है. अब कपिल शर्मा ने शूटिंग के दौरान की एक तसवीर शेयर की है और एक उलझा सा सवाल भी पूछा है. उन्होंने फैंस से असली और नकली ऑडियंस को पहचानने का टास्क दिया है.
इस तसवीर में कुछ लोग और कार्डबोर्ड कटआउट दिख रहे हैं. कपिल ने पूछा है कि इस तसवीर में कितने लोग असली और कितने लोग नकली है. बता दें कि मंगलवार को सोनू सूद ने कपिल शर्मा शो के लिए शूट किया और इसकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक्टर मेकअप करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान क्रू मेंबर्स और मेकअप मैन सभी लोग पीपीई किट्स में नजर आये.
हाल ही में सेट से कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की एक तसवीर सामने आई थी, जिसमें वो मेकअप कराते नजर आ रहे थे. अब अर्चना पूरण सिंह ने सेट से वीडियोज शेयर किए हैं. वीडियो में सुमोना, भारती सिंह दिख थे.
वहीं अर्चना पूरण सिंह ने भी कपिल शर्मा शो के सेट से एक BTS वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- वापस आकर बहुत खुशी हुई. वीडियो में कपिल जहां शूट करने में बिजी है, तो वहीं सुमोना, भारती, राजीव अपने-अपने कामों में लगे हुए है. वीडियो में अर्चना सुमोना से पूछती है कि उन्हें वापस आकर कैसा लग रहा. जिसपर वो कहती है कि वो वापस आकर बहुत खुश है. वहीं, भारती कहती है शूटिंग शुरू. अब पैसे आएंगे.
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कपिल शर्मा और भारती सिंह मस्ती करते दिखे थे. वायरल वीडियो में कपिल बताते दिखे थे कि शूटिंग के दौरान बैक स्टेज वो कैसे मस्ती करते हैं.