The Kapil Sharma Show : सोनू निगम और शान की आवाज को ये क्या हुआ, गाने सुनकर आप भी लगाएंगे ठहाके
सोनू निगम और शान के गाने के हर कोई दीवानें है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन-दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों सिंगर अजीब ढ़ग से गा रहे हैं, जिसे देख यूजर्स ठहाके लगा रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2021 12:37 PM
‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) टेलीविजन का सबसे पोपुलर शो में से एक है. इस शो में कई स्टॉर्स बतौर गेस्ट के रुप में आते हैं. जिसके देखकर और उनके बारे में जाकर ऑडियंस काफी खुश होते हैं. शो के इस सीजन में अब तक धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, आयशा जुल्का, मधु, जूही चावला समेत कई स्टार्स शिरकत कर चुके हैं.
अब हाल ही के एपिसोड में सोनू निगम, शान, तलत अजीज, हरिहरन और समीर खान नजर आएंगे. इस दौरान कपिल शर्मा सभी के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देंगे. वहीं ऑडियंस उनकी मस्ती देख ठहाके लगाएंगे. हाल ही में सोनी की ओर से शो का एक नया प्रोमो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा सभी सिंगर्स के लिए हिलियम बैलून लेकर आते हैं. इस दौरान सभी गेस्ट से गैस को इनहेल कर कोई गाना गाने के लिए कहते हैं. जिसके बाद शान अपने गाने ‘चांद सिफारिश’ गाते हैं. वहीं सानू निगम ‘अभी मुझमें कहीं’ गाते है, वहीं हरिहरण ‘चप्पा चप्पा चरखा चले’ गाते हैं.
इस दौरान सोनू के गाते ही सभी हंसने लगे, जिसके बाद खुद सोनू निगम भी अपनी आवाज सुनकर ठहाके लगाने लगे. कपिल शर्मा जोक भी मारते हैं कि लोग कहेंगे कि इतने बड़े-बड़े सिंगर्स से ये करवा रहे हैं, शर्म नहीं आती.
एक वीडियो में अर्चना सोनू से पूछती हैं, सोनू तुम्हारा इतना अच्छा फेस है तुम खुद की क्यों नहीं वीडियो में एक्टिंग करते हो. अर्चना पूरन सिंह के इस सवाल पर सोनू निगम जवाब देते हैं, मेरी पहली ‘जानी दुश्मन’ का एक्सपीरियंस इतना अच्छा रहा कि मैंने कान पकड़ लिए. वहीं, कीकू शारदा वकील बनकर आते है और सबको खूब हंसाते है. इस दौरान वो सोनू से कहते है मुझे केस लड़ना है और चूड़ियों की गवाही चाहिए.