The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ ने इस बात के लिए फैंस को कहा शुक्रिया, बीमारी और जॉबलेस होने का एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

The Kapil Sharma Show, Sumona Chakravarti : ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार करने वालीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. पोस्ट में उन्होंने पहली बार अपनी बीमारी Endometriosis के बारे में लोगों को बताया था. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पास कोई जॉब नहीं है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से ही फैंस उनका सपोर्ट कर रहे है. अब इसपर एक्ट्रेस ने ये बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 9:31 AM
an image

The Kapil Sharma Show, Sumona Chakravarti : ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार करने वालीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. पोस्ट में उन्होंने पहली बार अपनी बीमारी Endometriosis के बारे में लोगों को बताया था. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पास कोई जॉब नहीं है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से ही फैंस उनका सपोर्ट कर रहे है. अब इसपर एक्ट्रेस ने ये बात कही है.

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में वो लिखती है, ‘एंडोमेट्रियोसिस के बारे में जागरूकता फैलाने का विचार था, जो कि अब PCOD/डायबिटीज के तरह कॉमन हो गया है. मुझे खुशी है कि युवा लड़कियों, महिलाओं, डॉक्टर्स, पतियों ने प्रतिक्रिया दी और समझा कि इसे मेडिकल स्तर पर ध्यान देने की जरूरत है. जहां तक मेरी बात है मैं ठीक हूं. मैंने लंबे समय से दवाइयों से इसे मैनेज किया है. आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. ढेर सारा प्यार और शांति.‘

गौरतलब है कि सुमोना ने इससे पहले अपनी एक तसवीर के साथ एक लंबा नोट लिखा था. उन्होंने लिखा था, मैं लंबे वक्त से बेरोजगार हूं लेकिन इसके बावजूद मैं खुद का और अपने परिवार का पेट भरने में सक्षम हूं. यह प्रीविलेज ही है. खुद को दोषी महसूस करती हूं.

खासकर तब जब मैं पीएमएस की वजह से उदास हो जाती हूं. कुछ चीजें मैंने पहले कभी शेयर नहीं कीं. मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हूं. कई सालों से चौथे स्टेज पर हूं. खाने की सही आदत, एक्सरसाइज और सबसे जरूरी कोई तनाव ना लेने से मेरा स्वास्थ्य ठीक है. लॉकडाउन मेरे लिए भावनात्मक रूप से कठिन रहा है.’

आगे एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘मैंने आज वर्कआउट किया. काफी बेहतर महसूस कर रही हूं. मैंने सोचा अपनी भावनाएं जाहिर करती हूं जिससे जो कोई भी इसे पढ़े वो ये समझे कि जो कुछ भी चमकता है वह सोना नहीं होता. हम दुख, दर्द, तनाव, चिंता, नफरत से घिरे हैं. आप सभी को प्यार, सहानुभूति और दया की जरूरत है. ये सब आपके साथ साझा करना इतना आसान नहीं है, लेकिन हो सकता है कि किसी न किसी को ये पोस्ट प्रेरित करे. आप सभी को ढेर सारा प्यार.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version