The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा इस हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स रवि किशन और मनोज तिवारी का स्वागत करेंगे. दोनों पहली बार एकसाथ इस शो में नजर आयेंगे. शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिससे साफ है कि दोनों एकदूसरे के बारे में कई राज खोलनेवाले हैं. दोनों सेट पर क्रिकेट खेलते भी नजर आये.
रवि किशन और मनोज तिवारी का आपसी तालमेल साफ नजर आएगा. वहीं कपिल शर्मा दोनों के साथ हंसी-मजाक करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. प्रोमो में रवि किशन कहते नजर आ रहे हैं कि जब तक तोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं. दोनों स्टार्स शो में क्रिकेट खेलने से लेकर अपने करियर से जुड़ी कुछ मीठी यादें ताजा करेंगे.
Ho jaiye taiyaar, kyun ki iss baar, aa rahein hai Bhojpuri Superstars Manoj Tiwariji aur Ravi Kishanji banaane episode dhamakedaar #TheKapilSharmaShow mein iss Sat-Sun raat 9:30 baje. pic.twitter.com/gmsJhCqcx9
— sonytv (@SonyTV) September 11, 2020
बता दें कि दोनों भोजपुरी सुपरस्टार्स अलग अलग इस शो का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब दोनों यह मंच साझा करेंगे. बता दें कि दोनों स्टार्स रविवार को प्रसारित होनेवाले एपिसोड में दिखेंगे. वहीं शनिवार को शो में संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) नजर आएंगे. साथ में उनके सिंगर दिव्य कुमार भी होंगे.
Also Read: The Kapil Sharma Show: सेट पर इन्हें मिस कर रहे हैं कपिल शर्मा, खुद किया खुलासा
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लॉकडाउन के बाद अपने शो ‘कपिल शर्मा शो’ के साथ वापसी तो कर ली है लेकिन उन्हें सेट पर शूटिंग के दौरान सामने दर्शकों की कमी खल रही है. मार्च में कोरोना वायरस महामारी के बाद शो की शूटिंग रोक दी गयी थी और इस बीच चैनल पर इसके पुराने एपिसोड दिखाये जाते रहे. हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था,’ हम बिना दर्शकों के शूटिंग कर रहे हैं और सेट पर दर्शकों की कमी हमें खलती है. हालांकि अर्चना जी (अर्चना पूरन सिंह) इस कमी को पूरा कर देती हैं. वह और उनकी हंसी सेट पर सौ लोगों के समान है.”
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो धमाल मचा रहा है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पिछले एपिसोड में संगीतकार अजय-अतुल की जोड़ी ने शो में शिरकत की थी और अपने करियर के बारे में बताया था. इसके बाद शो पर पॉवर कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने शिरकत की थी.
Posted By: Budhmani Minj
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में