The Sabarmati Report: फिल्म द साबरमती रिपोर्ट , जिसमें विक्रांत मस्सी,रिधि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं, पहले ही मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में टैक्स-फ्री हो चुकी थी. अब इसे राजस्थान में भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को यह घोषणा की.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हमारी सरकार ने एक सार्थक फैसला लेते हुए द साबरमती रिपोर्ट को राजस्थान में टैक्स-फ्री कर दिया है. यह फिल्म उस भयावह समय को सच्चाई के साथ दिखाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने फायदे के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश किया था.”
हमारी सरकार ने "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 20, 2024
यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह…
क्यों है यह फिल्म खास?
द साबरमती रिपोर्ट साल 2002 में गोधरा ट्रेन बर्निंग इंसिडेंट पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगाई गई थी. इस घटना में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुजरात में हिंसक दंगे भड़क उठे. फिल्म में उस समय की व्यवस्था और घटनाओं को यथार्थ रूप से दिखाया गया है. साथ ही, यह उन झूठे दावों और गलत नैरेटिव्स का खंडन करती है, जो उस समय फैलाए गए थे.
कहानी और प्रोडक्शन डिटेल्स
फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसे एकता कपूर और शोभा कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. इसमें राशि खन्ना और रिधि डोगरा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
क्या कहा PM मोदी ने?
इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे, इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “झूठा नैरेटिव ज्यादा समय तक टिक नहीं सकता.” उन्होंने X पर एक यूजर की पोस्ट का जवाब देते हुए यह बात कही, जिसने फिल्म की तारीफ की थी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में