The Traitors Grand Finale: उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखिजा या पुरव झा! कौन होगा ‘द ट्रेटर्स’ का विनर? जानें फाइनलिस्ट के नाम 

The Traitors Grand Finale: पॉपुलर रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का पहला सीजन 12 जून को शुरू हुआ था और आज यानी 3 जुलाई को इसका ग्रैंड फिनाले है. इस सीजन ने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी और अब फैंस को इंतजार है कि आखिर इसका विनर कौन बनेगा.

By Shreya Sharma | July 3, 2025 1:07 PM
an image

The Traitors Grand Finale: ‘द ट्रेटर्स’ असल में अमेरिका के फेमस रियलिटी शो का इंडियन वर्जन है. इसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और इसकी शूटिंग राजस्थान के खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस में हुई है. इस शो में सुधांशु पांडे, उर्फी जावेद, राज कुंद्रा, जन्नत जुबैर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, रफ्तार, अपूर्वा मुखिजा और हर्ष गुर्जर जैसे कई बड़े चेहरे नजर आए है. हालांकि अब शो के आखिरी पड़ाव में सुधांशु पांडे, उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखिजा, जैस्मिन भसीन और निकिता लूथर ही बचे हैं. आज यानी 3 जुलाई को आज विनर के नाम से पर्दा हट जायेगा. इसी बीच आइए जानते है कि किस कंटेस्टेंट के जीतने के सबसे ज्याद चांस है.

सुधांशु पांडे

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुधांशु पांडे को गेम से बाहर कर दिया गया है. माना जा रहा है कि उन्हें ‘शक के घेरे’ में पकड़ लिया गया या फिर ट्रेटर्स ने उन्हें गेम से बाहर किया.

अपूर्वा मुखिजा

अपूर्वा को लेकर भी ऐसी ही खबरें हैं कि वो भी शो से बाहर हो चुकी हैं. हालांकि असली सच्चाई आज रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर फिनाले एपिसोड में ही पता चलेगी.

उर्फी जावेद 

लंबे समय से उर्फी जावेद ही इस सीजन की विनर हैं. उनकी और अपूर्वा की एक लीक चैट भी सामने आई थी, जिसमें अपूर्वा ने उर्फी को विनर बताया था.

निकिता लूथर 

कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि निकिता लूथर ने भी शो जीत लिया है. हालांकि इस पर अभी तक कोई पक्की मुहर नहीं लगी है.

पुरव झा 

पुरव झा इस शो के सबसे चालाक खिलाड़ी माने जाते हैं. वो ट्रेटर बने और पूरे गेम में किसी को शक भी नहीं हुआ. इसलिए उनके शो जीतने के बहुत अच्छे चांस हैं.

हर्ष गुर्जर

हर्ष को ट्रेटर बनाकर पुरव ने गेम खेला था. लेकिन ये फैसला गलत साबित हो सकता है क्योंकि हर्ष पर पहले से ही लोगों को शक है और वो जल्द शो से बाहर हो सकते हैं.

जैस्मिन भसीन 

जैस्मिन भी फिनाले में शामिल हैं. लेकिन वो ट्रेटर्स का अगला निशाना बन सकती हैं. हालांकि वो ज्यादा स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी नहीं रही, लेकिन फिर भी फिनाले तक पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें: TMKOC के हर किरदारों के बारे में सोनू उर्फ निधि भानुशाली ने खोले राज, कहा- ‘वो अपनी किडनी दे देंगी…’

ये भी पढ़ें: Ajey The Untold Story of A Yogi Teaser: ‘बाबा आते नहीं, प्रकट होते हैं…’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का टीजर हुआ जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version