The Traitors OTT Release: करण जौहर की सीक्रेट गेम शो इस ओटीटी पर देगी दस्तक, अभी नोट कर लें डेट

The Traitors OTT Release: रियालिटी शो द ट्रेटर्स से करण जौहर ने एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है. मोस्ट अवेटेड शो का फाइनली टीजर रिलीज हो गया है. यह दोस्ती और विश्वासघात पर आधारित है. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं.

By Ashish Lata | May 23, 2025 2:58 PM
an image

The Traitors OTT Release: करण जौहर एक नए रियलिटी शो के साथ वापस आ गए हैं, जो अमेरिकी शो The Traitors का हिंदी रीमेक है. आज फिल्म निर्माता ने इसका धांसू टीजर शेयर किया. जिसमें थीम का खुलासा करते हुए कहा कि रियालिटी शो विश्वास, दोस्ती और विश्वासघात पर आधारित है. इसमें अलग-अलग जगहों से 20 पॉपुलर सेलिब्रिटीज शामिल होंगे, जो विश्वास और विश्वासघात की परीक्षा का सामना करेंगे. जो भी स्टार इस टेस्ट को पार करेगा. उसे इस सीजन का विनर बनाया जाएगा. अगर आप भी करण के इस शो को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो आइये जानते हैं ये कहां स्ट्रीम होगी.

The Traitors को कब और कहां देख सकते हैं दर्शक

करण जौहर का शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला है. The Traitor 12 जून को OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. हर एपिसोड गुरुवार को रात 8 बजे आएगा. शो का टीजर शेयर करते हुए, दिग्गज प्लेटफॉर्म ने लिखा, “दोस्ती के लिए आइए… धोखेबाजी के लिए रुकिए #TheTraitorsOnPrime, 12 जून को आने वाली एक नई रियलिटी सीरीज.”

The Traitors को देखने के लिए फैंस हुए एक्साइटेड

सोशल मीडिया पर फैंस एक रियालिटी शो की अनाउंसमेंट सुनकर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”चलो बढ़िया है, जब तक खतरो के खिलाड़ी और बिग बॉस 19 नहीं आता है, तब तक यही देख लूंगा… नया कॉन्सेप्ट देखना मजेदार होने वाला है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”एल्विश भाई को तो होना ही चाहिए, इस धांसू सीजन के लिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सोशल मीडिया पर केजीएफ आ रहा है… धांसू तूफान आएगा.” करण जौहर द ट्रेटर्स में और अधिक ड्रामा और ग्लैमर लाने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज का सह-निर्माण बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस और ऑल3मीडिया इंटरनेशनल की ओर से किया गया है.

यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, परेश रावल, सुनील शेट्टी के हिस्से में आए रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version