मशहूर गायिका कनिका कपूर इन दिनों बेहद चर्चा में है, वजह ये है कि कनिका कपूर लंदन गयी हुई थी, जब वो वहां से वापस हुई और अपनी जांच कराई तो पता चला वो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके बावजूद वो विभिन्न पार्टियों में शिरकत की. उनके इस कदम से कई लोगों को भी कोरोना संक्रमण होने का खतरा बढ़ गया है.
कब-कब पार्टी में हुई थी शामिल
प्रशासन के अनुसार 13 से 14 मार्च के बीच कनिका चार- चार पार्टियों शामिल में हुई थी, पहली पार्टी 14 मार्च को लखनऊ के ताज होटल में हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी. जिसमें कनिका कपूर भी शामिल हुई थी.
कनिका लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में रहीं और यहां पर पार्टी दी. इसमें करीब 125 लोग शामिल हुए थे.
इसके बाद शालीमार ग्रैंड अपार्टमेंट में भी एक पार्टी हुई. इसमें भी कनिका मौजूद थीं
लोकायुक्त संजय मिश्रा ने लखनऊ की गुलिस्ता कालोनी में पार्टी रखी थी. 15 मार्च को यह पार्टी होली के जश्न के लिए रखी गई थी.
पिता ने भी माना था कि उनकी बेटी विभिन्न पार्टियों में शामिल हुई थी
कनिका 11 मार्च को लखनऊ आई थी, जिसमें 12 से 14 मार्च के बीच वो तीन से चार पार्टियों में शामिल हुई थी. पिछले 2- 3 दिनों से उन्हें बुखार था.
उसके इस हरकत की वजह से कई लोगों को भी कोरोना संक्रमण होने का खतरा हो गया है
आइए जानते हैं वो कौन-कौन से लोग हैं जो इसकी चपेट में आ सकते हैं
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह कांग्रेस लीडर जतिन प्रसाद और उत्तर प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर जय प्रताप सिंह.
इसके अलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की सांसद अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन बीजेपी के सांसद वरुण गांधी, कांग्रेस लीडर दीपेन्द्र हुड्डा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य.
इसके अलावे रेलवे बोर्ड चेयरमैन, पर्यावरण मंत्रालय और केंद्रीय विमानन मंत्रालय के सदस्य भी हो सकते हैं.
पार्टी वाले आरोपों पर कनिका कर रही है इनकार
गायिका कनिका कपूर पार्टी वाले आरोपों से इनकार कर रही है, उनका कहना है कि मैंने किसी तरह की कोई पार्टी नहीं रखी, ये पूरी तरह गलत खबरें हैं जो सिर्फ अफवाहों पर आधारित है. ये पार्टी करने का सही वक्त नहीं है, जो भी खबरें आ रही हैं वो गलत है, इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. मैं इतनी बेवकूफ नहीं हूं.
यूपी प्रशासन ने दर्ज किया एफआईआर
यूपी पुलिस ने उनकी इस हरकत के लिए एफआईआर दर्ज कर लिया है, जिसमें प्रशासन के इतने हिदायत के बावजूद उन्होंने पार्टियां की.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में