भिखारी बन बॉलीवुड के इस TOP सिंगर ने सड़को पर गाया था गाना, सौगात में मिले 12 रुपये

एक मशहूर सिंगर वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर भिखारी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिंगर को पहचान पाना बेहद मुश्किल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 9:48 AM
an image

कई बार हमारें फेवरेट स्टॉर्स दूसरे गेटअप में हमारे सामने होते हैं, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते हैं. ऐसा ही कुछ सड़क पर भिखारी के लुक में बैठे इस शख्स को देखकर लग रहा है. आजकल सोशल मीडिया पर फनी वीडियो, रील्स, प्रेंक वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं. ऐसे में कभी-कभी बॉलीवुड स्टार्स भी ऐसे प्रैंक करते हैं. लेकिन इस बार देश का एक टॉप सिंगर भिखारी के बन सड़को पर दिखाई दिया.

इस सिंगर के गेटअप को देख कोई अंदाजा नहीं लगा सकता ये आखिरकार कौन हैं. इन-दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक भिखारी पेड़ के नीचे हारमोनियम लेकर मखमली आवाज में गाना गा रहा है. इस आप भिखारी समझने की गलती मत कीजिएगा. यह एक फेमस सिंगर है.

इस वीडियो में और कोई नहीं बल्कि मशहूर सिंगर सोनू निगम है. एक बार सोनू निगम ने फैंस के लिए यह प्रैंक वीडियो किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इस वीडियो में कोई भी सोनू को पहचान नहीं पाया था.

Also Read: Khesari lal और काजल राघवानी का गाना ‘मछरिया’ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू निगम (Sonu Nigam) भिखारी बनकर हारमोनियम लेकर एक पेड़ के नीचे बैठकर गा रहे हैं. वहीं आसपास के लोग उन्हें देख तो रहे हैं, लेकिन कोई उन्हें पहचान नहीं पा रहा है.

सोनू निगम का यह वीडियो 5 साल पुराना है, लेकिन आज यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनू फिल्म ‘अग्निपथ’ का गाना ‘अभी मुझमें कहीं बाकी थोड़ी सी है जिंदगी’ का एक गाना गुनगुना रहे हैं.

सोनू को गाता देखकर कई लोग उनके पास आते है और पूछते हैं कि क्या आपका गाना हम रिकोर्ड कर सकते है, जिसके बाद आखिर में सोनू कहते हैं कि ‘मैं इस अनुभव को कभी नहीं भूल सकता कि जिस लड़के ने उनसे हाथ मिला खाने के लिए पूछा था, उसने उन्हें चुपचाप 12 रुपये भी दिए थे. जिसके बाद सिंगर ने इस पैसे को फ्रेम करवा लिया.

Also Read: बिग बॉस 15 में बना नया ग्रुप, विशाल के धोखे से टूटा करण कुंद्रा का दिल

Posted By Ashish Lata

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version