आकांक्षा को डेट कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ
ईटाइम्स के अनुसार, टाइगर श्रॉफ ने आकांक्षा को डेट करने से इनकार किया. उन्होंने कहा, कि ये बिल्कुल भी सच नहीं है. आकांक्षा शर्मा के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस एक मॉडल हैं और उन्होंने महेश बाबू, कार्थी और वरुण धवन सहित लोकप्रिय सितारों के साथ कई विज्ञापन में एक साथ काम किया. आकांक्षा ने साल 2020 में साउथ फिल्म त्रिविक्रम से डेब्यू किया था.
Also Read: टाइगर श्रॉफ संग नहीं टूटा दिशा पाटनी का रिश्ता! एक्टर ने इस पोस्ट से दिया हिंट, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
टाइगर और दिशा का हुआ ब्रेकअप
6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद टाइगर और दिशा अलग हो गए. ऐसी खबरें थीं कि अब दोनों अलग हो गए क्योंकि दिशा शादी करना चाहती थी, लेकिन टाइगर अभी शादी के लिए तैयार नहीं थे. टाइगर के पिता जैकी ने कहा कि टाइगर की जल्द शादी करने की कोई योजना नहीं है. यह तब था जब खबरें थीं कि टाइगर और दिशा जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ गणपथ, स्क्रू ढीला, और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में कर रहे है. वहीं, दिशा पाटनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘योद्धा’ में काम कर रहे है. एक्ट्रेस के पास ‘केटीना’ और ‘प्रोजेक्ट के’ भी है. इसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास है.