Heropanti 2 First Look : हीरोपंती 2 का फर्स्ट लुक आउट, ब्लैक सूट-हाथ में गन लिये नजर आ रहे टाइगर श्रॉफ

Heropanti 2 First Look Trailer-टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'हीरोपंती 2’ का शुक्रवार को पहला पोस्टर रिलीज हो गया. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि अहमद खान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

By Divya Keshri | February 28, 2020 3:14 PM
feature

Heropanti 2 First Look Trailerमुंबई: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का शुक्रवार को पहला पोस्टर रिलीज हो गया. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि अहमद खान फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. पोस्टर में टाइगर ब्लैक कलर के सूट पहने हाथ में गन पकड़े नजर आ रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, यह मेरे लिए बेहद स्‍पेशल है. मेरे मेंटर साजिद सर के साथ एक और फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाना मेरी खुशकिस्‍मती है.’ ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग मई 2020 में शुरू होगी और यह फिल्‍म 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी.

पोस्टर को देखते हुए लग रहा कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन होगा. टाइगर पोस्टर में ब्लैक कलर का सूट पहने हाथ में गन पकड़े नजर आ रहे हैं. पोस्टर रिलीज होते ही टाइगर के फैंस इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे है. फैंस को टाइगर का यह नया लुक बेहद पसंद आ रहा है.

इन दिनों टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘बागी 3’ को लेकर सुर्खियों में है. ‘बागी 3’ का ट्रेलर और गाना ‘दस बहाने करके ले गयी दिल’ रिलीज हुआ है. फिल्म ‘बागी 3’ में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर है. उनकी जोड़ी पपहले भी कई फिल्मों मे नजर आ चुकी है. टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ थी, जिनमें उनके साथ कृति सेनन भी नजर आयी थी. इस फिल्म ने टाइगर को बॉलीवुड में पहचान दिलायी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version