Tiktok videos : कोरोना वायरस ( Coronavirus) से निपटने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन है. सभी लोग घरों में है और मानो पूरा देश थम गया है. पीएम मोदी के लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी लोग क्वारंटाइन में हैं. टीवी पर पुराने सीरीयल और फिल्में प्रसारित की जा रही हैं. ऐसे में कोई टिकटॉक (Tiktok) पर विडियो बनाकर शेयर रहा है तो कोई टिकटॉक के वीडियो देख अपना टाइम पास कर रहा है. कुछ चुनिंदा वीडियोज हम आपके लिए लेकर आये हैं जिसे देखकर आप भी अपना मनोरंजन करें…
बॉलीवुड सिंगर शान लॉकडाउन के दौरान घर पर फैमिली के साथ लूडो खेलकर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. गायक ने एक वीडियो साझा किया जिसमें लूडो में उनके सभी खिलाड़ी भी क्वारंटाइन में चले गये हैं. यह वीडियो देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जायेगी.
टीवी को जाना पहचाना नाम सिद्धार्थ निगम का एक वीडियो सामने आया है जो वाकई मजेदार है. इसमें उनका फ्रेंड उनसे वाईफाई का नाम पूछ रहा है. सिद्धार्थ कहते हैं- तेरे बाप का नहीं है. साथ ही सिद्धार्थ वाईफाई का पासवर्ड बताते हैं- ले भिखारी ले… इसके बाद उनका दोस्त वहां से नाराज होकर चला जाता है.
शिल्पा शेट्टी इनदिनों अपने टिकटॉक वीडियो की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पति राज कुंद्रा से कह रही है दूर से ही बात किजिये. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- जरूरी चेतावनी, गाने के जरिए, सुनिए और फैलाइए इस मैसेज को… वायरस नहीं.’ Love in the time of Coronavirus…
अभिनेत्री गौहर खान एक एक टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी मां को बता रही हैं कि किचन में उन्हें क्या-क्या आता है. उनका जवाब सुनकर आप भी चकरा जायेंगे. दरअसल उन्हें किचन में पसीना आता है, आलस आता है और चक्कर भी….
कॉमेडियन भारती सिंह का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह पोछा लगाती नजर आ रही हैं. वे कह रही हैं- अगर आपको कभी लगे न कि आपका घर छोटा है तो कभी पूरे घर में पोछा मारके के देखना… गांव जितना लगने लगेगा…