TMKOC: टप्पू के बाल विवाह से भूतनी के प्रकोप तक, इन 6 मजेदार किस्सों ने बनाया शो को यादगार

TMKOC: सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 6 मजेदार और यादगार किस्सों पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | March 27, 2025 10:48 AM
an image

TMKOC: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से अपने अनोखे कहानियों और समाज के कई पहलुओं को मनोरंजक तरीके से दिखाता आ रहा है. बाल विवाह से लेकर पैसे के प्रलोभन तक, हर तरह की गंभीर समस्याओं को इस शो में हास्यपूर्ण ढंग से दर्शकों के सामने पेश किया है. इसके अलावा गोकुलधाम सोसाइटी में कई ऐसे किस्से भी हुए, जिसने ऑडियंस को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया है. साथ ही हमारी यादों में इन किस्सों ने खास जगह बना ली है. सही मायने में अब यह शो दर्शकों के लिए एक भावना बन गया है. ऐसे में आइये बताते हैं गोकुलधाम सोसाइटी के 6 मजेदार किस्से.

चंपक चाचाजी से सोढ़ी की मुलाकात

चंपक चाचाजी के गोकुलधाम आने के बाद सोढ़ी के साथ हुए गलतफहमी को दिखाया गया था. यह किस्सा हास्यपूर्ण तरीके से समाज में होने वाली विविधता और दूसरों के प्रति सम्मान की भावना को उजागर करता है.

महाबलेश्वर में होली उत्सव

होली के लिए सोसाइटी के सभी लोग महाबलेश्वर जाते हैं और त्योहार को सभी के साथ खुशी से मनाते है. इस एपिसोड में हंसी के ठहाकों के साथ हर समुदाय के एकता को भी केंद्रित किया गया है.

सपने में टप्पू का बाल विवाह

जेठालाल अपने सपने में बापूजी की जिद के बाद बेटे टप्पू की शादी होते हुए देखता है, जो अनोखे तरीके से हमें बहुत हंसाता है. साथ ही यह एपिसोड में बाल विवाह के मुद्दों को उजागर करता है और यह सीख देता है कि बच्चों को बिना किसी दबाव और परेशानी के अपने बचपन को जीना चाहिए.

गोकुलधाम में पानी की समस्या

सोसाइटी में पानी की कमी हो जाती है, तब सभी गोकुलधाम परिवार के लोग एक साथ इस समस्या का समाधान करते है. इसमें जल संरक्षण, जीवन की समस्या और अलग–अलग समुदायों के बीच एकता को दर्शाया गया है.

भिड़े की लगी लॉटरी

गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी ‘आत्माराम भिड़े’ परेशानी में पड़ जाते हैं, जब उनकी 1 करोड़ की लॉटरी लग जाती है. इस एपिसोड में एक शिक्षक के सिद्धांत और पैसे की लालच के बीच संघर्ष को दिखाया गया है.

भूतनी का प्रकोप

जेठालाल और चंपकलाल एक भूत को अपने सोसाइटी में देखते हैं. सोसाइटी में डर तब पैदा होता है, जब कई सदस्य उसका सामना कर लेते है. सस्पेंस के साथ इस एपिसोड को बहुत दिलचस्प बनाया गया था. अंत में टप्पू सेना उस भूतनी और उसके साथियों का रीटा रिपोर्टर के साथ खुलासा करते है.

यह भी पढ़े: Upcoming South Movies: मोहनलाल से डेविड वार्नर तक, ‘सिकंदर’ से भिड़ेगी इन स्टार्स की साउथ फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version