TMKOC में फाइनली रिवील हुआ दयाबेन की ‘मां का चेहरा’? वायरल हो रहा इस एपिसोड का सीन
TMKOC: 17 सालों से रहस्य बनी दया बेन की मां का चेहरा आखिरकार सामने आ गया है. अगर आप ही उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कहां और किस एपिसोड में हैं दया की मां को देख सकते हैं.
By Sheetal Choubey | June 13, 2025 2:08 PM
TMKOC: 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला आइकॉनिक कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई ऐसी गुत्थी है, जो शुरुआत से लेकर अबतक नहीं सुलझी. इन्हीं में से एक है दयाबेन की मां. फैंस दिशा वाकानी का किरदार निभा रहीं दया की ऑन स्क्रीन मां के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं कि आखिर फोन पर किसे वह ‘हां मां’ कहकर जेठालाल के उलटे-सीधे नाम और गोकुलधाम सोसाइटी की परेशानियों की चर्चा करती है.
इस बीच एक फैन ने तारक मेहता के एक पुराने एपिसोड से फाइनली दया की मां का चेहरा रिवील कर दिया है, जिसमें दया अपनी मां से बात कर रही हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
अगर आप भी इस एपिसोड को देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर जाकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड नंबर 394 को सर्च करके 7:36 मिनट तक इंतजार करें. यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अब आप शांति से मर सकते हैं.’
हालांकि, इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि दया ने मां नहीं बा कहा था.