TMKOC में ‘जेठालाल’ बनते-बनते रह जाते दिलीप जोशी, शो में पहले मिला था ये रोल

TMKOC में दिलीप जोशी को जेठालाल नहीं, पहले चंपक लाल का रोल ऑफर हुआ था. जानिए कैसे उन्हें मिला दर्शकों का फेवरेट किरदार और क्या था उनके फैसले के पीछे का दिलचस्प किस्सा.

By Sheetal Choubey | June 4, 2025 8:54 AM
an image

TMKOC: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 17 साल के लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. गोखुलधाम सोसाइटी वालों के बीच एकता से लेकर दयाबेन-जेठालाल की मस्ती और टप्पू सेना की शरारत तक, इस शो का हर सीन अपने आप में बहुत ही ज्यादा आइकॉनिक है. तारक मेहता… अब न सिर्फ एक शो है, बल्कि दर्शकों के लिए एक भावना भी है.

इसके मुख्य किरदार जेठालाल से तो सब ही वाकिफ हैं. एक ऐसा आदमी, जिसकी जिंदगी में मुसीबत 24 घंटे दरवाजे पर बैठे रहती है, जिसके पास बहुत पैसा है, लेकिन बावजूद इसके बिलकुल भी घमंड नहीं. जो यारों का यार है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इसे बखूबी निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी को शो के लिए ये किरदार बाद में ऑफर हुआ था. इससे पहले उन्हें दूसरा रोल मिलने वाला था. अब वह कौनसा, आइए बताते हैं.

चंपक लाल बनने वाले थे जेठालाल?

जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें पहले चंपक लाल का किरदार ऑफर किया था. उन्होंने कहा था, “मैंने ऑडिशन नहीं किया था, असित भाई ने मुझे चॉइस दिया था, क्योंकि वो बचपन से जानते हैं मुझे. उन्होंने कहा था कि तुम जो भी रोल करोगे अच्छा करोगे, तुम डिसाइड करो कि तुम्हें क्या करना है, चंपक लाल या जेठालाल.”

कैसे मिला जेठालाल का रोल?

उन्होंने आगे कहा, “हम बचपन से तारक भाई का ये कॉलम, जिससे ये बना है उसे पढ़ते आए हैं. ऐसे में मुझे पता था कि ये क्या है और क्या नहीं. फिर मैंने बोला कि चंपक लाल तो मैं दिखूंगा नहीं और जेठालाल भी नहीं बन सकता. क्योंकि जो कॉलम में जेठालाल था वह बहुत दुबला-पतला था. फिर मैंने कोशिश की और ऐसे मुझे ये शो मिला.”

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 में लगेगा ‘बबिता जी’ के ग्लैमर का तड़का? मुनमुन दत्ता को मेकर्स ने फिर किया ऑफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version