हिना खान का येलो ड्रेस में कातिल अंदाज, Kundali Bhagya की प्रीता ने बिकिनी फोटो से इंटरनेट पर मचाया तहलका
Hina khan bold photo, Shraddha Arya bikini photo : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती है. चाह शार्ट ड्रेस हो या एथनिक हर आउटफिट में उनकी अदाएं कमाल की लगती है. वहीं, सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता का किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) काफी स्टाइलिश है. अपनी बोल्ड तसवीरों से वो फैंस का दिल धड़काती रहती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2021 6:44 AM
Hina khan bold photo, Shraddha Arya bikini photo : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती है. चाह शार्ट ड्रेस हो या एथनिक हर आउटफिट में उनकी अदाएं कमाल की लगती है. वहीं, सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता का किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) काफी स्टाइलिश है. अपनी बोल्ड तसवीरों से वो फैंस का दिल धड़काती रहती हैं.
हिना ने अपनी कुछ तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं, जिसमें वो काफी कूल दिख रही हैं. इन तसवीरों में हिना यलो ड्रेस, ब्लैक गॉगल्स और हैट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी भा रहा है. तूफानी सीनियर के इन फोटोज पर ताबड़तोड लाइक्स के साथ-साथ खूब सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं.
नागिन एक्ट्रेस उस तसवीर में काफी स्टाइलिश लग रही है. अब तक इस तसवीर पर 436,736 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. बता दें कि हिना बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी हैं, इसके बाद इस साल बिग बॉस सीजन 14 में वो सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ तूफानी सीनियर के रुप में नजर आईं थीं.
वहीं, सीरियल कुंडली भाग्य से पॉपुलर हुई श्रद्धा आर्या आज एक जाना-पहचाना नाम हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी बोल्ड तसवीरों की वजह से खबरों में छाई रहती हैं. इस तसवीर में श्रद्धा ब्लैक बिकिनी में दिख रही हैं और कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं. तसवीरों को शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे केवल दो मूड आगे जा रहे हैं- हॉट एंड हैप्पी.’
इन तसवीरों को अबतक 326,717 व्यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. इससे पहले भी कई बार श्रद्धा आर्या बिकिनी फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी हैं. बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं.