Top 10 Movies on Zee5: साउथ से लेकर अमेरिकी फिल्में भी जी5 पर कर रही है ट्रेंड, आपने देखा क्या?

Top 10 Movies on Zee5: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की ये फिल्में जी5 पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा बार देखी जा रही है. इसीलिए सिनेमा प्रेमियों के लिए इन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है, ताकि आप इन फिल्मों को मिस न कर पाएं.

By Shreya Sharma | June 9, 2025 3:59 PM
an image

Top 10 Movies on Zee5: नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफार्म के अलावा दर्शक जियोहॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 जैसे प्लेटफार्म देखना पसंद करते है. हर प्लेटफार्म पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है. कुछ फिल्मों की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आ जाती है कि वह पॉपुलर हो जाती है. इसी बीच आज हम आपको जी5 पर ट्रेंड कर रहे 10 फिल्मों के नाम बताएंगे. अगर आपने इन फिल्मों को अभी तक नहीं देखा है, तो ये जरूर देखें. 

अग्न्याथवसी

यह फिल्म कन्नड़ भाषा की क्राइम ड्रामा है, जो अभी जी5 पर टॉप 1 पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में एक बिजनेसमैन का बेटा अपने पिता की हत्या का पता लगाने के लिए वापस घर लौटता है और अपनी कंपनी में कर्मचारी के रूप में काम करता है.

रॉबिनहुड

यह एक तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म है. 28 मार्च 2025 को रिलीज इस फिल्म में रॉबिनहुड चोरी करने से लेकर सुरक्षा करने का काम करने लगता है, जब उसकी जिंदगी उसे किसी बड़े ग्राहक का अंगरक्षक बना देती है. यह फिल्म अभी टॉप 2 पर है.

कोस्टाओ

टॉप 3 पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म में सिविल सर्विस करने वाले व्यक्ति पर बनाई गई है, जो सिस्टम की असफलताओं को ठीक करने की कोशिश करता है. 

इंटेरोगेशन

रिटायर्ड जज की मौत होने के बाद पुलिस इस केस को सुलझाने के लिए उनसे मिले 4 लोगों से पूछताछ करती है, जिसके बाद ये कहानी अजीब से मोड़ पर आ जाती है. यह फिल्म टॉप 4 पर ट्रेंड कर रही है.

संक्रांतिकी वस्तुनम

पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर एक इंपोर्टेंट इंसान की जान बचाने की कोशिश करता है. 

बोहुरुपी

फिल्म में एक ऐसे घुमक्कड़ व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है, जो पैसा कमाने के लिए राक्षस का रूप लेकर लोगों का मनोरंजन करता है. लेकिन उसकी कहानी एक सपने के बाद बदल जाती है. 

मिसेज 

सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रही ये फिल्म महिलाओं के उपर बनाई है, जहां वह रसोई का काम करते हुए अपनी पहचान ढूंढने की कोशिश करती है. 

रक्षाबंधन

अक्षय कुमार की यह फिल्म 4 बहनों और एक बड़े भाई पर बनाई गई है, जो अपनी मरती मां को किए गए वादे को निभाने की कोशिश करता है. वह अपनी मां को अपनी चारों बहनों की अच्छे से शादी करने का वादा करता है और अपनी पारिवारिक चाट की दुकान चलाता है. 

मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन

टॉम क्रूज की यह फिल्म एक अमेरिकी ड्रामा है, जिसमें एथन हंट और उनकी आईएमएफ टीम को गलत हाथों में जाने से पहले एक खतरनाक हथियार का पता लगाना होता है. 

कुदुम्बस्थान

दसवें नंबर की इस फिल्म में एक लोअर मिडिल क्लास आदमी के नौकरी खोने और कर्ज में डूबने की कहानी दिखाई गई है, जो कई मुसीबतों से एक साथ घिरा रहता है.

ये भी पढ़े: Partho Ghosh Death: फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का निधन, 75 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा

ये भी पढ़े: Panchayat 4 को रिलीज से पहले देखना चाहते है! तो कल तक का है समय, जल्द करें वोटिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version