Top 5 OTT Movies of 2025: OTT पर छाई बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, 2025 में व्यूअरशिप के तोड़े सभी रिकॉर्ड

Top 5 OTT Movies of 2025: साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक, कई फिल्मों ने ओटीटी पर धमाल मचाया है. इसी बीच आज हम आपको इस साल की टॉप 5 ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसने ओटीटी पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है.

By Shreya Sharma | July 20, 2025 6:56 PM
an image

Top 5 OTT Movies of 2025: साल 2025 के पहले छह महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए काफी शानदार रहे. कई बड़ी और छोटी फिल्मों ने यहां पर खूब धूम मचाई. अब ओरमैक्स की हाफ ईयरली रिपोर्ट में उन टॉप 5 फिल्मों के नाम सामने आए हैं जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया. खास बात ये है कि इस लिस्ट में 4 फिल्में नेटफ्लिक्स की हैं और सिर्फ एक फिल्म दूसरी ओटीटी प्लेटफार्म से है. आइए जानते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में जो व्यूअरशिप के मामले में सबसे आगे रही है.

ज्वेल थीफ

इस लिस्ट में पहले नंबर पर रही फिल्म ‘ज्वेल थीफ’. सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ओटीटी पर जबरदस्त ओपनिंग की. जयदीप के डांस मूव्स तो इंटरनेट पर छा गए थे. हालांकि, फिल्म की कहानी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं थी, फिर भी फिल्म ने 1.31 करोड़ व्यूज बटोर लिए और पहले ही हफ्ते में 78 लाख व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर सबसे तेज ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया.

धूम-धाम

दूसरे नंबर पर रही यामी गौतम और प्रतीक गांधी की मजेदार एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘धूम-धाम’. इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर 1.21 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया, जिसमें से 41 लाख दर्शक पहले हफ्ते में ही इसे देख चुके थे.

नादानियां

तीसरी पोजीशन पर रही स्टारकिड्स इब्राहीम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’. इस फिल्म की कहानी से ज्यादा इसके मीम्स और सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट चर्चा में रहा. ट्रोलिंग के बावजूद फिल्म ने 89 लाख व्यूज हासिल किए और पहले हफ्ते में ही 39 लाख बार देखी गई.

Mrs.

चौथे नंबर पर रही फैमिली ड्रामा फिल्म ‘Mrs.’, जिसमें सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आईं. जी5 पर रिलीज इस फिल्म को खासतौर पर महिलाओं की भावनाओं को दर्शाने के लिए पसंद किया गया. फिल्म को कुल 73 लाख व्यूज मिले और यह नेटफ्लिक्स के बाहर की इकलौती फिल्म रही जिसने टॉप 5 में जगह बनाई.

टेस्ट

पांचवें नंबर पर रही सायकोलॉजिकल ड्रामा ‘टेस्ट’, जिसमें आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे सितारे नजर आए. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 65 लाख बार देखा गया और इसकी अनोखी कहानी को दर्शकों ने पसंद किया.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद अक्षरा का हुआ था ये हाल, पिता ने कहा- ‘फांसी लगा लो’

ये भी पढ़ें: Chandra Barot Death: ‘डॉन’ फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बारोट का निधन, 86 की उम्र में इस बीमारी से गई जान

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद अक्षरा का हुआ था ये हाल, पिता ने कहा- ‘फांसी लगा लो’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version